अपराध के खबरें

राष्ट्र के मस्तक को स्वाभिमान से ऊंचा करने के लिए संपूर्ण देश आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अपने ओजस्वी गृह मंत्री अमित शाह का तहे दिल से बधाई देते हुए खुशियां मनाई

 राजेश कुमार वर्मा/पंकज कुमार कर्ण
                                          समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । आज सच्चे मायनों में अखण्ड भारत का स्वप्न पूरा हो रहा है । आजाद भारत के इतिहास में आज यह पहला मौका है जब संपूर्ण राष्ट्र में अपने राष्ट्र के सशक्त होने पर कश्मीर से कन्याकुमारी तक खुशी मनाई जा रही है । डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान के कई दशकों के बाद आज उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है । कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमारा मस्तक भी है तो आज अपने राष्ट्र के मस्तक को स्वाभिमान से ऊंचा करने के लिए संपूर्ण देश आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अपने ओजस्वी गृह मंत्री अमित शाह का तहे दिल से आभार व्यक्त करती है । उक्त बातें जिला महामंत्री कृष्णमोहन पप्पू में हर्ष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 05 वर्षों से जिस प्रकार से एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण की मुहिम चल रही है उसी मुहिम के तहत आज भारत को सशक्त बनाने के लिए और देश के मान-सम्मान एवं गौरव को सुरक्षित रखने के लिए यह फैसला लिया गया है । वहीं मौके पर मौजूद जिला मंत्री कुन्दन भारती ने कहा कि आज संपूर्ण भारत का मस्तक गर्व से ऊंचा है और भारतीय सेना का मनोबल वे सातवें आसमान पर है । जिस प्रकार से पिछली कई सरकारों ने केवल और केवल अपने राजनीतिक अस्मिता को बनाए रखने के लिए जम्मू कश्मीर को एक राजनीतिक मुद्दा बनाए रखा वह जम्मू-कश्मीर की जनता के साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार था भारतीय जनता पार्टी कई दशकों से कश्मीर को भारत के अभिन्न अंग के रूप में मानती आई है आज उसी संकल्प की सिद्दी को संकल्प के रूप में पूर्ण करने की दिशा में यह कदम है । कश्मीर के सर्वांगीण विकास को एवं भारत के ह्रदय स्थली को सुरक्षित और सुसज्जित करने के लिए दृढ़ संकल्पित केंद्र की सरकार को देश के हर एक नागरिक की ओर से हार्दिक अभिनंदन है । भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुमित सन्नी ने मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के मंतव्य एक विधान एक निशान के फलीभूत होने पर आज संपूर्ण देश में जो उत्सवी माहौल है उस माहौल के सृजनकर्ता माननीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संपूर्ण देश आभार व्यक्त कर रहा है । हमसबों ने कई दशकों तक जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है का नारा सड़क से संसद तक लगाया है और जब वह नारा आज चरितार्थ हो रहा है तो निश्चित तौर पर भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है श्रीधर मिश्रा ने कहा आज सच में 27 साल की वो मोदी जी अपने वचन को पूरा किए आज पूरा देश की जनता गौरांवित महसूस कर रही।भारतीय जनता पार्टी के द्वारा थाना चौक बेगूसराय से नगर निगम चौक होते हुए विजय जुलूस निकाला गया।कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाके और आतिशबाज़ी करके खिशी मनाया। इस मौक़े पर पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता, कुमार साहब,अमरेंद्र अमर, राजेश अम्बष्ट, मनोज वत्स, सौरव सिप्पी, आयुष ईश्वर, राज सरकार, ललन कुमार, मनटून मिश्रा, कुणाल कुमार, सिंह,अमरेश कुमार रूपेशमणि सहित अन्य भी उपस्थित थे। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live