अपराध के खबरें

कश्मीर तो बहाना है भारत का धर्मनिरपेक्ष संविधान निशाना है - भाकपा (माले)


भाकपा (माले) का प्रखंड सम्मेलन 1 सितंबर को अंगारघाट में - उमेश कुमार

राजेश कुमार वर्मा/सुर्दशन कुमार चौधरी

उजियारपुर/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज , ०६ अगस्त १९ । उजियारपुर प्रखंड के मालती पंचायत में भाकपा (माले) प्रखंड कमेटी की बैठक प्रखंड सचिव फूलबाबू सिंह के निवास पर उनके अध्यक्षता में की गई | बैठक में पार्टी का अगला प्रखंड सम्मेलन 1 सितंबर को अंगारघाट में करने का निर्णय लिया गया है | पार्टी के जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि भाजपा की सरकार कश्मीर में धारा 370 और 35 ए खत्म करने के बहाने जनता को गुमराह कर उन्मादी बनाना चाहती है दरअसल यह सरकार बाबा साहब के धर्मनिरपेक्ष संविधान को खत्म कर आरएसएस के कहने पर मनुस्मृति को भारत का संविधान बनाना चाहती है | भाकपा (माले) कश्मीरी नेताओं की नजरबंदी और गिरफ्तारी तथा धारा 370 एवं 35 ए को हटाए जाने काकश्मीर तो बहाना है भारत का धर्मनिरपेक्ष संविधान निशाना है - भाकपा (माले)

 विरोध करता है | बैठक में वरीय नेता महावीर पोद्दार, फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, रामभरोश राय, फिरोजा बेगम, महेश प्रसाद सिंह, मो० अजीम, मो० अलाउद्दीन, मो० कमालउद्दीन,मो० यासीन, ललितेश्वर प्रसाद ललन, छात्र नेता गंगा प्रसाद उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live