अपराध के खबरें

बिहार में चल रहें आंगनबाड़ी सुपरवाइजर एंव सहायिका हेतू प्रमाणपत्र बनाने में भारी अनियमितता

राजेश कुमार/संजय कुमार 
                                                         समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । अगर अनुच्छेद 370 और धारा 35ए से थोड़ा समय निकाल कर आप थोड़ी इस अफरातफरी वाली स्थिति पर नजरे इनायत करलें । ये भी हमारे देश के प्रधानसेवक माननीय नरेन्द्र मोदी के “न्यू इंडिया” की ही तस्वीर है। ये भी हमारे भारत देश के ही नागरिक हैं। अभी बिहार में आंगनबाड़ी सेविका और आंगनबाड़ी सुपरवाइज़र पद के लिए महिलाओं से आवेदन मांगा गया है। लेकिन इस पद के लिए जो विज्ञापन निकाला गया है, उसमे व्याप्त खामियों का ही खामियाजा है की लगभग 10-15 दिनों से राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर ऐसी ही तस्वीर दिखाई पड़ जाती है। फिलहाल इस तस्वीर के माध्यम से समस्तीपुर समाहरणालय का हाल जाना जा सकता है । ऐ तस्वीरे 05 अगस्त 2019 को लिया गया है।
 ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने के बाद उम्मीदवारों से डाक द्वारा कुछ ऐसे डाक्यूमेंट्स की मांग शुरुआत में ही कर दी गयी है, जिसे बनाने में महिलाएँ और उनके अभिभावकों के पसीने छुट रहे हैं। कायदे से ये होना चाहिए था की अभी उम्मीद्दवारों से ऑनलाइन फॉर्म भरवा लिया जाता और जिनका नाम लिस्ट में आता उनको कुछ समय दिया जाता और कहा जाता की आप अमुक तारीख तक सभी दस्तावेज़ लेकर उपस्थित होवें। लेकिन सभी कायदे-कानून को ताक पर रखकर उम्मीदवारों को परेशान करने का ठेका वही सरकार ने ले रखा है, जो सबका साथ, सबका विकास के साथ सबके विश्वास की बात भी कह रहा है। लेकिन कोई बात नहीं, देश अभी जम्मू कश्मीर के मुद्दे सुलझा रहा है, कुछ दिन बाद उसे मंदिर मुद्दे भी सुलझाने हैं। इससे पहले हम पुलवामा स्ट्राइक के माध्यम से आतंकियों को घुटने टेकने पर मजबूर भी किए हैं। तो इसी तरह राष्ट्रभक्ति की गंगा में गोते लगाते हुए बढ़ती बेरोजगारी और उससे व्याप्त अव्यस्व्थाओं को भूलते हुए जम्मू कश्मीर से हटाऐ गए अनुच्छेद पर खुंशिया मनाऐ । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live