अपराध के खबरें

सीबीएसई परीक्षा में की गई शुल्क वृद्धि वापस लेने की मांग पर आइसा ने निकाला विरोध मार्च



 दलित हितैषी का नाटक और 24 गुणा शुल्क वृद्धि से दलित शिक्षा से बंचित होंगे - सुनील

 शिक्षा महंगी होने से जनता अनपढ़ होगी -लोकेश

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । " दलित हितैषी का नौटंकी बंद करो - सीबीएसई परीक्षा शुल्क में 24 गुणा की गई शुल्क वृद्धि वापस लो " का गगनभेदी नारे लगाते हुए शहर में बुधवार को आइसा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर लेकर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विरोध जुलूस निकाला। जुलूस शहर के स्टेडियम गोलंबर से शुरू कर नारे लगाते मुख्यालय का भ्रमण कर आभरब्रीज चौराहा पहुंचा। यहाँ विरोध जुलूस सभा में तब्दील हो गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने किया। राजू झा, दीपक यादव, मनीष यादव, लोकेश राज, अनील कुमार, सुमन सौरभ, मनीषा कुमारी, प्रिति कुमारी, अन्नु प्रिया, राम सिंह, आशिष देव, जगन्नाथ कुमार, शकील, गोलू, मैक्स समेत अन्य दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित किया। जिलाध्यक्ष सुनील ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार शिक्षा से आम छात्रों खासकर दलित, आदिवासी कमजोर समुदाय से आने वाले छात्रों को बेदखल करने की साजिश कर रही है।एक ओर तो सरकार दलित हितैषी होने का नौटंकी कर रही है वहीं दूसरी ओर दलित आदिवासी छात्रों के सीबीएसई परीक्षा शुल्क में 24 गुणा की अप्रत्याशित वृद्धि करती है। सरकार जान बूझकर शिक्षा को महंगी के साथ ही निजीकरण एवं बाजारीकरण कर रही है और इस कुकृत्य में बिहार की नीतीश सरकार भी मोदी सरकार के साथ खड़ी है। लोकेश राज ने मांग किया कि सरकार सबके लिए नि:शुल्क शिक्षा का प्रावधान करे साथ ही सीबीएसई परीक्षा शुल्क में 24 गुणा की गई शुल्क वृद्धि वापस लें अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा।प्रिति कुमारी एवं मनीषा कुमारी ने अन्य छात्र संगठनों से भी छात्र हित में सड़क पर उतरकर संघर्ष करने की अपील की। आइसा जिला सस प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त आशय की जानकारी दी । 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live