पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
जयनगर के पद्मा में कल आये भीषण हवा के तूफान में गिरा प्राथमिक विद्यालय की दीवार, बाल बाल बचे प्राथमिक विद्यालय मुसहरी पद्मा के बच्चे
पिछले महीने जयनगर और इसके आसपास आये भीषण प्रलयंकारी बाढ़ के कारण पद्मा पंचायत भी बाढ़ ग्रसित हो चुका है।
इस आये बाढ़ के कारण प्राथमिक विद्यालय, मुसहरी के भवन का कुछ भाग क्षतिग्रस्त हो गया था। कल सुबह से भयंकर जानलेवा तेज हवा बहने के कारण
विद्यालय का भवन एकाएक धराशाही हो गया। गनीमत यह रही कि जिस समय यह भवन गिरा उस समय विद्यालय में विद्यार्थी नही थे और इस तरह बाल-बाल बच गए।
उम्मीद यह प्रशासन और विद्यालय प्रशासन भी इस तरफ ध्यान दे और इस तरह जहां भी क्षतिग्रस्त भवन या जर्जर हो चुके भवन में स्कूल चल रहे हैं उनको अविलंब बंद करे और नए भवन की व्यवस्था हो सके।
जयनगर के पद्मा में कल आये भीषण हवा के तूफान में गिरा प्राथमिक विद्यालय की दीवार, बाल बाल बचे प्राथमिक विद्यालय मुसहरी पद्मा के बच्चे
पिछले महीने जयनगर और इसके आसपास आये भीषण प्रलयंकारी बाढ़ के कारण पद्मा पंचायत भी बाढ़ ग्रसित हो चुका है।
इस आये बाढ़ के कारण प्राथमिक विद्यालय, मुसहरी के भवन का कुछ भाग क्षतिग्रस्त हो गया था। कल सुबह से भयंकर जानलेवा तेज हवा बहने के कारण
विद्यालय का भवन एकाएक धराशाही हो गया। गनीमत यह रही कि जिस समय यह भवन गिरा उस समय विद्यालय में विद्यार्थी नही थे और इस तरह बाल-बाल बच गए।
उम्मीद यह प्रशासन और विद्यालय प्रशासन भी इस तरफ ध्यान दे और इस तरह जहां भी क्षतिग्रस्त भवन या जर्जर हो चुके भवन में स्कूल चल रहे हैं उनको अविलंब बंद करे और नए भवन की व्यवस्था हो सके।