पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
जयनगर बस्ती एवं जयनगर के वासियों के द्वारा कांवरिया यात्रा जागेश्वरनाथ महादेव मन्दिर जयनगर बस्ती से निकाला गया।इस कावंरिया यात्रा में लोग,झंडा ,बैंड बाजे और डीजे साउंड के साथ हजारों की संख्या में लोग भाग लिए।यह यात्रा जयनगर बस्ती से शुरू होकर ,शहीद चौक,स्टेशन चौक ,पटनागद्दी चौक होते हुए कमलानदी में जाकर जल भरकर फिर मेन रोड होते हुए जागेश्वरनाथ महादेव मंदिर जयनगर बस्ती तक की गई।इस कांवरिया यात्रा में पंचायत के जयनगर बस्ती के पूर्व मुखिया दिलीप झा,प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाश पासवान, मुखिया ममता सिंह,सरपंच भावना चौरसिया, पूर्व मुख्य पार्षद राधा देवी, मदन यादव, पवन सिंह, लक्ष्मण यादव,विवेक कुमार, सुमन कुमार,जयनगर बस्ती के मुखिया पति अनिल सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे।
जयनगर बस्ती एवं जयनगर के वासियों के द्वारा कांवरिया यात्रा जागेश्वरनाथ महादेव मन्दिर जयनगर बस्ती से निकाला गया।इस कावंरिया यात्रा में लोग,झंडा ,बैंड बाजे और डीजे साउंड के साथ हजारों की संख्या में लोग भाग लिए।यह यात्रा जयनगर बस्ती से शुरू होकर ,शहीद चौक,स्टेशन चौक ,पटनागद्दी चौक होते हुए कमलानदी में जाकर जल भरकर फिर मेन रोड होते हुए जागेश्वरनाथ महादेव मंदिर जयनगर बस्ती तक की गई।इस कांवरिया यात्रा में पंचायत के जयनगर बस्ती के पूर्व मुखिया दिलीप झा,प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाश पासवान, मुखिया ममता सिंह,सरपंच भावना चौरसिया, पूर्व मुख्य पार्षद राधा देवी, मदन यादव, पवन सिंह, लक्ष्मण यादव,विवेक कुमार, सुमन कुमार,जयनगर बस्ती के मुखिया पति अनिल सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे।