अपराध के खबरें

झंझारपुर सांसद ने लोगो से की बात-संवाद


पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार


मधुबनी के जयनगर में अपने पांच दिवसीय संसदीय क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के दौरान लोगों से बात-संवाद किया झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल ने।झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल ने आज जयनगर के IB में जनता से किये सीधे संवाद, जाना जनता की परेशानी और दिया आश्वासन उनको दूर करने का। जिसके बाद उन्होंने प्रेसवार्ता भी किया, जिसमे उन्होंने पत्रकारों के सवालों का भी दिया जवाब।पूछने पर सांसद ने बताया कि जब से वो चुनाव जीते हैं, लगातार व्यस्तता के कारण जानता से रु-ब-रु नही हो पाये थे। अब कुछ 5दिनों का समय निकाल कर अपने संसदीय क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से सीधा बात-संवाद कर उनकी परेशानियों और कठिनाईओं को जान कर उसको हरसंभव दूर करने का प्रयास करूंगा।
इस दौरान सांसद ने अपने पिछले 3महीनों में किये गए कार्यों का भी उल्लेख किया और ये भी बताया कि वो अपने क्षेत्रों की समस्या को अपने माध्यम से सदन में भी सवालों के माध्यम से उठते हैं और निराकरण करने में भी प्रयत्नशील हैं।
इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिंह, जयनगर प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह, जयनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, भाजपा नगर अध्यक्ष विकास चंद्रा, उपाध्यक्ष राजकुमार साह, सूरज महासेठ, अमित मांझी, मुखिया मदन हाजरा, पवन सिंह, विवेक कुमार ठाकुर एवं एन०डी०ए० के कई नेतागण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस मौके पर अपनी परेशानियों को लेकर कई स्थानीय जनता भी मौजूद रही।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live