सुधांशु वर्मा /सुभाष सिंह यादव
मधुबनी के जयनगर में सावन महीने के तीसरे सोमवारी के लिए शनिवार को लाखों श्रद्धालु जलभरने पहुंचे कमला पुल पर। जयनगर अनुमंडल स्थित कमला नदी से जल भरकर काँवड़िया विभिन्न शिवालयों में जल अर्पित करेंगे। आज जयनगर में भोलेभक्तों की काफी भीड़ उमड़ी।
जैसे ही डीएमयू सवाड़ी गाड़ी जयनगर स्टेशन पहुँची कमला पुल पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गईं।। कुछ कांवरियां सुबह 3बजे कपलेश्वर महादेव मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे तो कुछ रविवार की रात्रि में।
बोलबम सेवा समिति के सभी सदस्य श्रद्धालुओं के लिए तत्परतापूर्वक लगे हैं। मेला में कुछ गड़बड़ी न हो इसके लिए समिति के सदस्य मेला का समय समय पर मुआयना कर रहे हैं।
मधुबनी के जयनगर में सावन महीने के तीसरे सोमवारी के लिए शनिवार को लाखों श्रद्धालु जलभरने पहुंचे कमला पुल पर। जयनगर अनुमंडल स्थित कमला नदी से जल भरकर काँवड़िया विभिन्न शिवालयों में जल अर्पित करेंगे। आज जयनगर में भोलेभक्तों की काफी भीड़ उमड़ी।
जैसे ही डीएमयू सवाड़ी गाड़ी जयनगर स्टेशन पहुँची कमला पुल पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गईं।। कुछ कांवरियां सुबह 3बजे कपलेश्वर महादेव मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे तो कुछ रविवार की रात्रि में।
बोलबम सेवा समिति के सभी सदस्य श्रद्धालुओं के लिए तत्परतापूर्वक लगे हैं। मेला में कुछ गड़बड़ी न हो इसके लिए समिति के सदस्य मेला का समय समय पर मुआयना कर रहे हैं।