पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
मधुबनी के जयनगर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर नाबालिक बालिका अकेला घूमते हुए दिखाई दिए.।इस पर तुरंत जीआरपी के कर्मियों ने उनको पूछा तो उन्होंने बताया कि वो भटक गए हैं. दरभंगा रेलवे स्टेशन से भटकर जयनगर स्टेशन पर आ गई।उनको देख कर जीआरपी ने उन्हें सही सलामत चाइल्ड लाइन सब सेन्टर,जयनगर के हवाले कर दिया.पूछताछ करने पर नाबालिक बालिका ने बताया की नाम सानिया खातून उम्र:- 13 वर्ष, पिता :-मो0 अल्ली, घर चकदारा थाना लहेरियासराय जिला दरभंगा है .इस अवसर पर चाइल्ड लाइन सब सेन्टर की कर्मी सबिता देवी ने बताया कि बाल कल्याण समिति मधुबनी में सुपुर्द करने के लिए जा रही हूँ।
मधुबनी के जयनगर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर नाबालिक बालिका अकेला घूमते हुए दिखाई दिए.।इस पर तुरंत जीआरपी के कर्मियों ने उनको पूछा तो उन्होंने बताया कि वो भटक गए हैं. दरभंगा रेलवे स्टेशन से भटकर जयनगर स्टेशन पर आ गई।उनको देख कर जीआरपी ने उन्हें सही सलामत चाइल्ड लाइन सब सेन्टर,जयनगर के हवाले कर दिया.पूछताछ करने पर नाबालिक बालिका ने बताया की नाम सानिया खातून उम्र:- 13 वर्ष, पिता :-मो0 अल्ली, घर चकदारा थाना लहेरियासराय जिला दरभंगा है .इस अवसर पर चाइल्ड लाइन सब सेन्टर की कर्मी सबिता देवी ने बताया कि बाल कल्याण समिति मधुबनी में सुपुर्द करने के लिए जा रही हूँ।