राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के निवासी व कर सलाहकार रुपम कुमारी अधिवक्ता ने पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर समस्तीपुर शहर के मथुरापुर घाट से लेकर मोहनपुर रोड में चांदना पेट्रोल पंप तक सड़क पर बने डिवाइडर पर पौधारोपण किया । जिसमें तुलसी पौधा ही नहीं ,कनैल , धतुरा , कालमेघ , श्रृंगहार , मंदार , अशोक इत्यादि का पौधा रोपण किया गया । उक्त पौधारोपण कार्यक्रम में टैक्स सलाहकार अधिवक्ता रूपम कुमारी का सहयोग सरिता कुमारी , मनीष कुमार ठाकुर , माधव कुमार , राजीव रंजन , भोला दास , मुन्ना राम , विकास कर्ण , दीपक कुमार , राजकुमार दास , रामजी पासवान इत्यादि समाजसेवियों ने दिया ।