अपराध के खबरें

अनुसूचित जाति/जान जाति कर्मचारी संघ खुटौना इकाई का चुनाव सम्पन्न

पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार


जिले के खुटौना प्रखंड में रविवार को TPC भवन खुटौना में प्रखंड अनुसूचित जाति/जान जा0 कर्मचारी संघ खुटौना इकाई का चुनाव जिलाध्यक्ष देव ना0राम एवं जिला संयुक्त सचिव राम उदगार राम की देख रेख में चुनाव सम्पन्न हुआ सुद्दी राम की अध्यक्षता आहूत बैठक में सर्व सम्मति से अजय कु0पासवान को अध्यक्ष, कामेश्वर सदाय को सचिव ,श्रीप्रसाद पासवान, सुरेंद्र प्रसाद चौपाल, कपिल देव मोची,दिलीप साफी को उपाध्यक्ष,
बिंदु साफी,अनिल कुमार राम,हरेकृष्ण पासवान, राम बहादुर भारती को संयुक्त सचिव ।ललित कुमार को कोषाध्यक्ष, सुद्दी राम को प्रवक्ता, राम नरेश पासवान को अंकेक्षक, अरविंद कुमार को कार्याल सचिव तथा सुभास चंद्र सुमन को मीडिया प्रभारी चुना गया।उक्त बैठक में प्रखंड के सैकड़ों शिक्षक एवं कर्मचारियों शिक्षा सेवक,विकास मित्रो ने भाग लिया ।उक्त बैठक में श्याम कुमार सदाय जिला संयुक्त सचिव ,गणेश महरा बाबूबरही ,अशोक पासवान लदनियां, अरुण कुमार राम इत्यादि संगठन के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live