रौशन कुमार सिंह
बिहार के मुजफ्फरपुर में कुछ मुस्लिम परिवारों ने हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश की है बकरीद के पहले दिन बिहार के मुजफ्फरपुर के दर्जनों मुस्लिम परिवार कुर्बानी नहीं देंगे। मुस्लिम परिवारों ने यह फैसला सावन का अंतिम सोमवार होने की वजह से लिया है। इस फैसले से मुस्लिम समुदाय ने सामाजिक सौहार्द का भी संदेश दिया है।मुस्लिम परिवारों के इस फैसले की लोग खूब सराहना कर रहे हैं और इसे हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल बता रहे हैं। बता दें कि ये सभी मुस्लिम परिवार मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर के आसपास के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक इनकी ओर से बकरीद के दिन कुर्बानी न देने का ऐलान किया गया।