अपराध के खबरें

चिकित्सा पदाधिकारी एंव स्वास्थ्य प्रबंधकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

राजेश कुमार वर्मा/एम.एस. जयपुरियार

वैशाली/हाजीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । जिला स्वास्थ्य समिति वैशाली के सभाकक्ष में बुधवार को जिला गैर संचारी रोग कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से आये चिकित्सा पदाधिकारी एंव स्वास्थ्य प्रबंधकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन वैशाली के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन अनुश्रवण एंव मुल्यांकन पदाधिकारी श्री दयानंद जिला मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र सदर अस्पताल वैशाली(हाजीपुर) के द्वारा किया गया । उक्त कार्यक्रम को संवोधित करते हुऐ श्री दयानंद द्वारा बताया गया की गैर संचारी रोग ( एनसीडी ) के अन्तर्गत कुल सात विभागों का संचालन किया जाता है। उन्होंने आगे बताया कि जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी वैशाली डॉ० आर०के० साहू के द्वारा विस्तृत रुप से गैर संचारी रोग के कारक एंव विभिन्न आयामों पर जानकारी देते हुऐ उन्होंने सातों विभागों के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने आगे बताया की कैंसर , मधुमेह , हृदय रोग , पक्षाघात एंव वृद्ध जनों के स्वास्थ्य एंव नशामुक्ति केंद्र , राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य , बहरापन की रोकथाम एंव नियंत्रण के साथ ही तम्बाकू निषेध और मुख जनित रोगों के रोकथाम के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। उक्त कार्यक्रम को संवोधित करते हुए डॉ० साहू ने बताया कि वैशाली जिला के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रत्येक मंगलवार को गैर संचारी रोग / जेरियाट्रीक क्लिनिक का संचालन किया जाऐगा ।उक्त कार्यक्रम में संचारी रोग पदाधिकारी वैशाली डॉ० एस०के० रावत ने यक्ष्मा रोग से संवंधित विषयों पर चर्चा किऐ और कहा कि आने वाले महिने में एक्टिव केस सर्च आवादी का लगभग १५ प्रतिशत लोगों के बीच जाकर क्षय रोग के सम्भावित रोगियों का खोज अभियान चलाया जाएगा। क्षय रोग तथा गैर संचारी रोग के अनुश्रवण हेतू समुदाय आधारित मुल्यांकन प्रपत्र क्षेत्र के आशाओं के द्वारा भरा जाएगा। इस अवसर पर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ० सत्येन्द्र प्रसाद सिंह ने एईएस के रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी । वहीं इस अवसर पर उक्त कार्यक्रम को अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी , जिला संचारी रोग पदाधिकारी , जिला वेक्टर बॉर्न डीजिज पदाधिकारी , आइ०डी० एस०पी० से जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट , डाटा मैनेजर , जिला स्वास्थ्य समिति वैशाली से जिला अनुश्रवण एंव मुल्यांकन पदाधिकारी , जिला सामुदायिक उत्प्रेरक तथा सभी प्रखंडों से आऐ चिकित्सा पदाधिकारी एंव स्वास्थ्य प्रवंधक उपस्थित थे । उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र सदर अस्पताल वैशाली के अनुश्रवण एंव मुल्यांकन पदाधिकारी दयानन्द द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रेस को जानकारी दिया गया है । 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live