राजेश कुमार वर्मा संग/नईमुद्दीन आज़ाद
पूर्णिया ( समस्तीपुर मिथिला हिन्दी न्यूज ) । पूर्णिया से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही एसी बस में पूर्णिया बस स्टैंड के समीप आग लग जाने से एक दर्जन बस यात्रियों की झुलस कर मौत हो जाने का मामला रोशनी में आया है। इस घटना में 1 दर्जन से ज्यादा लोगों की जलकर मरने की जानकारी है हालांकि मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है । सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाबत बताया गया है की न्याय रथ कोच तेज रफ्तार से डिवाइडर से जाकर जा टकराई और एसी में आग लगने की वजह से देखते ही देखते बस धुंधु कर जल गई। स्थानीय लोगों ने बताया की एसी कोच में आग लगने से दर्जनों मुसाफिर की मौत जलने से हो गई।