राजेश कुमार वर्मा/मनीष कुमार
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । पूर्व मध्य रेल मंडल के समस्तीपुर रोसड़ा रेल पथ के भगवानपुर देसुआ स्टेशन पर मंगलवार को डीएमयू सवारी गाड़ी को यात्रियों ने ढाई घंटे तक रोक कर रेल यातायात को बाधित कर दिया ।
जिसके कारण विभिन्न स्टेशनों पर आधा दर्जन ट्रेनें खड़ी रही। सवारी गाड़ी संख्या 75287 ढाई घंटा तक देसुआ स्टेशन पर रूके रहने के बाद उजियारपुर थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह व अन्य पुलिस पदाधिकारी के पहुंचते ही आन्दोलनकारी भाग निकले। ट्रेन के चालक राजनाथ सिंह ने बताया कि, देसुआ स्टेशन के पुर्वी आउटर गेट 34 सी पर सिग्नल नहीं रहने के चलते ट्रेन कुछ देर रुकी रही। ट्रेन के रूकते ही कुछ यात्री इंजन के आगे पटरी पर बैठकर नारेबाजी करने लगे तथा केवीन के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया।आक्रोशित छात्रों की माने तो समस्तीपुर में दिन के 1.45 बजे में पहुंचने वाले डीएमयू ट्रेन को जान बूझकर विलंव किया जाता है। सहायक स्टेशन मास्टर प्रवीण कुमार निराला ने बताया कि दो दिन पुर्व भी यात्रियों ने ट्रेन के देरी से परिचालन को लेकर हंगामा किया था। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । पूर्व मध्य रेल मंडल के समस्तीपुर रोसड़ा रेल पथ के भगवानपुर देसुआ स्टेशन पर मंगलवार को डीएमयू सवारी गाड़ी को यात्रियों ने ढाई घंटे तक रोक कर रेल यातायात को बाधित कर दिया ।
जिसके कारण विभिन्न स्टेशनों पर आधा दर्जन ट्रेनें खड़ी रही। सवारी गाड़ी संख्या 75287 ढाई घंटा तक देसुआ स्टेशन पर रूके रहने के बाद उजियारपुर थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह व अन्य पुलिस पदाधिकारी के पहुंचते ही आन्दोलनकारी भाग निकले। ट्रेन के चालक राजनाथ सिंह ने बताया कि, देसुआ स्टेशन के पुर्वी आउटर गेट 34 सी पर सिग्नल नहीं रहने के चलते ट्रेन कुछ देर रुकी रही। ट्रेन के रूकते ही कुछ यात्री इंजन के आगे पटरी पर बैठकर नारेबाजी करने लगे तथा केवीन के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया।आक्रोशित छात्रों की माने तो समस्तीपुर में दिन के 1.45 बजे में पहुंचने वाले डीएमयू ट्रेन को जान बूझकर विलंव किया जाता है। सहायक स्टेशन मास्टर प्रवीण कुमार निराला ने बताया कि दो दिन पुर्व भी यात्रियों ने ट्रेन के देरी से परिचालन को लेकर हंगामा किया था। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा