राजेश कुमार वर्मा/बद्री गुप्ता
लातेहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । लातेहार जिला के महुआडांड मुख्यमंत्री कृर्षि आशिर्वाद योजना की जानकारी देने के साथ ही किसानों को लाभान्वित करने को लेकर शनिवार को अंचल कार्यालय में महुआडांड सीओ जुल्फीकार अंसारी ने प्रखण्ड के मुखियाओं के साथ बैठक की। बैठक में अंचल प्रधान सहायक विनोद राम, मुखिया राजेश टोप्पो, रेणु तिग्गा, वृजिनिया कुजूर, अनीता मिंज, फ्रिदा कुजूर, प्रमीला मिंज, उषा खलखो, सुषमा आदि मौजूद थे। बैठक में उपस्थित मुखियाओं को मुख्यमंत्री कृर्षि आशिर्वाद योजना के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए सीओ जुल्फीकार अंसारी ने कहा कि जो भी किसान अब तक मुख्यमंत्री कृर्षि आशिर्वाद योजना के लाभ से वंचित हैं उन्हें जागरूक करें व योजना का लाभ दिलाने में सहयोग करने की अपील की ।
लातेहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । लातेहार जिला के महुआडांड मुख्यमंत्री कृर्षि आशिर्वाद योजना की जानकारी देने के साथ ही किसानों को लाभान्वित करने को लेकर शनिवार को अंचल कार्यालय में महुआडांड सीओ जुल्फीकार अंसारी ने प्रखण्ड के मुखियाओं के साथ बैठक की। बैठक में अंचल प्रधान सहायक विनोद राम, मुखिया राजेश टोप्पो, रेणु तिग्गा, वृजिनिया कुजूर, अनीता मिंज, फ्रिदा कुजूर, प्रमीला मिंज, उषा खलखो, सुषमा आदि मौजूद थे। बैठक में उपस्थित मुखियाओं को मुख्यमंत्री कृर्षि आशिर्वाद योजना के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए सीओ जुल्फीकार अंसारी ने कहा कि जो भी किसान अब तक मुख्यमंत्री कृर्षि आशिर्वाद योजना के लाभ से वंचित हैं उन्हें जागरूक करें व योजना का लाभ दिलाने में सहयोग करने की अपील की ।