अपराध के खबरें

नौ सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए पटना नगर निगम कर्मचारियों का सम्मेलन १५ सितंबर को आयोजित करने का निर्णय


राजेश कुमार वर्मा

पटना ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । पटना नगर निगम के कर्मचारियों की नौ सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए क्रांतिकारी मजदूर युनियन, पटना नगर निगम १५ सितम्बर १९ को सम्मेलन करेगा । जिसमें १४ अक्टूबर १९ से सड़क पर उतरने का ऐलान किया जाएगा। इसकी सफलता के लिए २६ अगस्त १९ को पटना सिटी अंचल , २८ अगस्त १९ को बांकीपुर अंचल , ३१ अगस्त १९ को कंकड़बाग अंचल ०३ सितंबर को नूतन राजधानी अंचल , पाटलिपुत्रा अंचल में ०५ सितंबर तथा मुख्यालय में ०६ सितंबर को सभा का आयोजन किया गया है। इस आशय का निर्णय आज हार्डिंग पार्क ,पटना में युनियन की हुई बैठक में लिया गया। उक्त बैठक की अध्यक्षता रूपनारायण मोची ने किया । बैठक में अपनी मांग के संदर्भ में जानकारी देते हुए युनियन के संयोजक ओमप्रकाश मेहता ने बताया की निगमकर्मी का कार्य एंव आर्थिक शोषण जारी है। इनकी मांगे पूरी नहीं होने पर निगम का कार्य ठप्प करना मजबूरी होगी । उक्त बैठक सभा को ओमप्रकाश मेहता के अलावे जयेश कुमार , शंकर राम , वर्मा कुमार , कृष्णा पंडित , बिट्टू कुमार , रामजय पाल यादव , जयनन्दन कुमार , मंगल भगत , मनोज पासवान इत्यादि ने भी सम्बोधित किया । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live