राजेश कुमार वर्मा/बद्री गुप्ता
लातेहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । लातेहार जिला के महुआडांड़ अनुमंडल में जनता दल यूनाइटेड झारखंड प्रदेश के इकाई के बैनर तले जनता दल यूनाइटेड के जुझारू एवं कर्मठ नेता बुधेश्वर उरांव के नेतृत्व में प्रखण्ड के गारु, विशुनपुर, नेतरहाट महुआडांड़,सरयू गांव के सैंकड़ों की संख्या में महुआडांड़ के विरसा चौंक, शास्त्री चौक, रामपुर होते हुए अनुमंडल परिसर तक जुलूस निकाला गया वहीं महुआडांड़ अनुमंडल सभागार के समिप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार से लातेहार जिला को सुखाग्रस्त क्षैत्र घोषित किये जाने के साथ ही धान के समर्थन मूल्य 15.90 रुपया से बढ़कर 25 रुपया प्रति किलो की करने , पलामू व्याघ्र परियोजना सीमांकन को नहीं बढ़ाते हुए पूर्व सीमा तक ही रखा जाय, पलामू व्याघ्र परियोजना से आठ गांवों को वन विभाग द्वारा विस्थापित करने की योजना बनाई जा रही है उसे स्थगित करने के साथ ही मंडल डैम बनने के कारण जो भी गांव विस्थापित हो रहें हैं उन्हें विस्थापित होने से पहले ही पुर्ननिवास की समुचित व्यवस्था करने, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत प्रोत्साहन राशि 5000, रुपया से बढ़ाकर 15000 रुपया प्रति एकड़ करने , सरकारी योजना के अंतर्गत पक्का मकान, पक्की सड़क रोड़ एवं निजी मकान बनाने हेतु मूल भूत सामग्री बालू एवं छड़ की समुचित व्यवस्था सरकार के द्वारा करने , बिजली की निर्वाध आपूर्ति की व्यवस्था करने इत्यादि सहित को आठ सूत्री मांग पत्र अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार दास को नेतृत्वकर्ता बुधेश्वर उरांव ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ ज्ञापन सौंपा । उक्तकार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि शंकर भगत, धनेश्वर उरांव , मो० इस्तियाक, सतेन्द्र किसान, मो० सतार, प्रकाश यादव , विनोद किसान, शौकत अली समेत अन्य लोग शामिल थे ।
लातेहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । लातेहार जिला के महुआडांड़ अनुमंडल में जनता दल यूनाइटेड झारखंड प्रदेश के इकाई के बैनर तले जनता दल यूनाइटेड के जुझारू एवं कर्मठ नेता बुधेश्वर उरांव के नेतृत्व में प्रखण्ड के गारु, विशुनपुर, नेतरहाट महुआडांड़,सरयू गांव के सैंकड़ों की संख्या में महुआडांड़ के विरसा चौंक, शास्त्री चौक, रामपुर होते हुए अनुमंडल परिसर तक जुलूस निकाला गया वहीं महुआडांड़ अनुमंडल सभागार के समिप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार से लातेहार जिला को सुखाग्रस्त क्षैत्र घोषित किये जाने के साथ ही धान के समर्थन मूल्य 15.90 रुपया से बढ़कर 25 रुपया प्रति किलो की करने , पलामू व्याघ्र परियोजना सीमांकन को नहीं बढ़ाते हुए पूर्व सीमा तक ही रखा जाय, पलामू व्याघ्र परियोजना से आठ गांवों को वन विभाग द्वारा विस्थापित करने की योजना बनाई जा रही है उसे स्थगित करने के साथ ही मंडल डैम बनने के कारण जो भी गांव विस्थापित हो रहें हैं उन्हें विस्थापित होने से पहले ही पुर्ननिवास की समुचित व्यवस्था करने, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत प्रोत्साहन राशि 5000, रुपया से बढ़ाकर 15000 रुपया प्रति एकड़ करने , सरकारी योजना के अंतर्गत पक्का मकान, पक्की सड़क रोड़ एवं निजी मकान बनाने हेतु मूल भूत सामग्री बालू एवं छड़ की समुचित व्यवस्था सरकार के द्वारा करने , बिजली की निर्वाध आपूर्ति की व्यवस्था करने इत्यादि सहित को आठ सूत्री मांग पत्र अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार दास को नेतृत्वकर्ता बुधेश्वर उरांव ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ ज्ञापन सौंपा । उक्तकार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि शंकर भगत, धनेश्वर उरांव , मो० इस्तियाक, सतेन्द्र किसान, मो० सतार, प्रकाश यादव , विनोद किसान, शौकत अली समेत अन्य लोग शामिल थे ।