राजेश कुमार वर्मा/बद्री गुप्ता
लातेहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । लातेहार जिला के गारू प्रखण्ड के गारू थाना क्षेत्र से महज 03 किलोमीटर की दूरी पर करवाई पंचायत के दलदलिया ग्राम के आंगनबाड़ी केंद्र में शुक्रवार रात करीब 12 में एक अज्ञात अपराधियों ने वृद्ध दम्पतियों चरकु भुइयां (55) एवं एतवरिया देवी (50) की हत्या कर दी । ग्रामीण रामधनी सिह, किरण देवी, सुमेरिया देवी,रामेश्वर सिंह, छोटन सिंह ,शंकर मिस्त्री, मुलेस्वरी देवी, लीलावती देवी, छोटन सिंह ने बतलाया कि अपराधियों ने घटना से पहले अपनी पहचान छुपाने के ख्याल से घटनास्थल के आसपास के कुछ घरो में ताले और कुछ घरो में बाहर से कुंडी लगा दिया था ।फिलहाल पुलिस प्रशासन ने हत्या के कारणों का खुलासा समाचार भेजे जाने तक नही किया है । मामले की जानकारी होते ही थाना प्रभारी आलोक दुबे , प्रशिक्षु गौरव सिंह व उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में ले मामले की छानबीन में जुट गए , एवं आस पास के ग्रामीणों से पूछताछ किया । घटना में खोजी कुत्ते से भी मदद ली जा रही है ।दम्पतियों के पांच पुत्रियां एवं दो पुत्र हैं । इस मामले में थाना प्रभारी आलोक दुबे ने बतलाया कि दलदलिया ग्राम के आंगनबाड़ी में दो वृद्ध ग्रामीण दम्पतियों चरकु भुइया व एतवरिया देवी की हत्या की सूचना मिली जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया प्रथम दृष्टया में देखने से प्रतीत होता है कि लाठी डंडे से पीट कर हत्या की गयी है । मामले की छानबीन की जा रही है । मामला ओझगुणी या अन्य कारणों का भी हो सकता है, सभी पहलुओं पर जांच चल रही है । जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा किया जाएगा एवं हत्यारे को पकड़ा जायगा ।
दम्पतियों की हत्या के बाद पूरे इलाके में भय का माहौल व्याप्त है । शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया गया ।
लातेहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । लातेहार जिला के गारू प्रखण्ड के गारू थाना क्षेत्र से महज 03 किलोमीटर की दूरी पर करवाई पंचायत के दलदलिया ग्राम के आंगनबाड़ी केंद्र में शुक्रवार रात करीब 12 में एक अज्ञात अपराधियों ने वृद्ध दम्पतियों चरकु भुइयां (55) एवं एतवरिया देवी (50) की हत्या कर दी । ग्रामीण रामधनी सिह, किरण देवी, सुमेरिया देवी,रामेश्वर सिंह, छोटन सिंह ,शंकर मिस्त्री, मुलेस्वरी देवी, लीलावती देवी, छोटन सिंह ने बतलाया कि अपराधियों ने घटना से पहले अपनी पहचान छुपाने के ख्याल से घटनास्थल के आसपास के कुछ घरो में ताले और कुछ घरो में बाहर से कुंडी लगा दिया था ।फिलहाल पुलिस प्रशासन ने हत्या के कारणों का खुलासा समाचार भेजे जाने तक नही किया है । मामले की जानकारी होते ही थाना प्रभारी आलोक दुबे , प्रशिक्षु गौरव सिंह व उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में ले मामले की छानबीन में जुट गए , एवं आस पास के ग्रामीणों से पूछताछ किया । घटना में खोजी कुत्ते से भी मदद ली जा रही है ।दम्पतियों के पांच पुत्रियां एवं दो पुत्र हैं । इस मामले में थाना प्रभारी आलोक दुबे ने बतलाया कि दलदलिया ग्राम के आंगनबाड़ी में दो वृद्ध ग्रामीण दम्पतियों चरकु भुइया व एतवरिया देवी की हत्या की सूचना मिली जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया प्रथम दृष्टया में देखने से प्रतीत होता है कि लाठी डंडे से पीट कर हत्या की गयी है । मामले की छानबीन की जा रही है । मामला ओझगुणी या अन्य कारणों का भी हो सकता है, सभी पहलुओं पर जांच चल रही है । जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा किया जाएगा एवं हत्यारे को पकड़ा जायगा ।
दम्पतियों की हत्या के बाद पूरे इलाके में भय का माहौल व्याप्त है । शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया गया ।