राजेश कुमार वर्मा/लवलेश पांडेय
नई दिल्ली/चित्रकूट ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) चित्रकूट जिले के भरतकूप चौकी में तैनात पंकज सिंह, राहुल कुमार , विपिन कुमार मिश्रा दरोगा पुलिस के नाम पर लुटेरे हैं । ऐसा ही लगता है । जिसका जीता जागता उदाहरण है ५ जुलाई १९ को देखने को मिला पत्रकार लवलेश पांडेय के कार में रखे रुपये पंकज कुमार , राहुल कुमार , विपिन कुमार मिश्रा , व अन्य पुलिसकर्मियों ने लवलेश पांडेय को एक फर्जी मुकदमे में गिरफ्तार करते हुए उनके गाड़ी में रखे डेढ़ लाख रुपये पार कर गए । उनके कहने के बाद भी वह नहीं माने और जब वह जेल से छूटे इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से भी की लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है लेकिन वर्दी के नाम पर कलंकित करने वाले यह तीनों दरोगा भरतकूप चौकी में तैनात हैं । भरतकूप चौकी में तैनात यह तीनों भरतकूप चौकी को लूट का अड्डा बना रखा है । यह तीनों व्यक्ति को अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट बलवंत चौधरी का हाथ व सानिध्य प्राप्त है । जिससे यह लुटेरे खुलेआम वर्दी की रौब पर लूट करते हैं और जनता को गुमराह करते हैं दिन रात लूट करने वाले यह तीनों दरोगा पर कब होगी कार्रवाई कब जागेगा प्रशासन ऐ सोचनीय विषय बनता जा रहा है । क्या यही योगीराज है । योगीराज में क्या ऐसा ही चलेगा । अगर इसके बाद भी लवलेश पांडेय को न्याय नहीं मिलता है तो वह बाल - बच्चों के सहित कोई ऐसा कदम उठाएंगे जो शासन-प्रशासन जीवन में याद रखेगा और तो और अगर इस खबर और शिकायत मिलने के बाद मुझे किसी प्रकार के केस में फंसाया जाता है तो उसके जिम्मेवार पंकज सिंह , राहुल कुमार , विपिन कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट बलवंत चौधरी होंगे ।