राजेश कुमार वर्मा/बद्री गुप्ता
पटना / लातेहार मनिका , ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । मनिका थाना क्षेत्र के नामुदाग पंचायत के मानिकडीह गांव में अवैध लाइन माइन विस्फोट में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए । घायल मजदूरों में से जुगेश्वर सिंह, नंददेव उरांव, अरुण उरांव और अर्जुन उरांव शामिल है । सभी घायल मजदूरों को चेहरे पर और शरीर के विभिन्न भागों में गंभीर चोटें आई हैं ।मुंह का चिथड़ा उड़ गया है ।सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने तुबागड़ा अस्पताल में भर्ती कराया । जहां उनकी प्राथमिक इलाज चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार मानिकडीह में जहां पर पूर्व में दो मजदूरों की मौत अवैध पत्थर खदान में दबने से हो गई थी। वहीं आज पत्थर माफिया माइन विस्फोट कर अवैध पत्थर के कारोबार में जुड़े थे ।घटना देर शाम की है ।घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अमरनाथ ,थाना प्रभारी रविंद्र कुमार महली, एसआई अभिषेक कुमार पहुंचे और जानकारी ली।
पटना / लातेहार मनिका , ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । मनिका थाना क्षेत्र के नामुदाग पंचायत के मानिकडीह गांव में अवैध लाइन माइन विस्फोट में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए । घायल मजदूरों में से जुगेश्वर सिंह, नंददेव उरांव, अरुण उरांव और अर्जुन उरांव शामिल है । सभी घायल मजदूरों को चेहरे पर और शरीर के विभिन्न भागों में गंभीर चोटें आई हैं ।मुंह का चिथड़ा उड़ गया है ।सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने तुबागड़ा अस्पताल में भर्ती कराया । जहां उनकी प्राथमिक इलाज चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार मानिकडीह में जहां पर पूर्व में दो मजदूरों की मौत अवैध पत्थर खदान में दबने से हो गई थी। वहीं आज पत्थर माफिया माइन विस्फोट कर अवैध पत्थर के कारोबार में जुड़े थे ।घटना देर शाम की है ।घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अमरनाथ ,थाना प्रभारी रविंद्र कुमार महली, एसआई अभिषेक कुमार पहुंचे और जानकारी ली।