राजेश कुमार वर्मा/मो० जमील मंजर
पटना ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । नीतीश सरकार ने मदरसों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। बिहार सरकार ने फैसला किया है कि अपने पैसों से मदरसों के लिए भवन का निर्माण कराएगी। इस योजना को लेकर पहले चरण में नालंदा, औरंगाबाद और दरभंगा में कुछ मदरसों का निर्माण कराया जाएगा।
नीतीश सरकार की तरफ से मदरसों के भवन निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं। इस बैठक की अध्यक्षता अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मुख्य प्रधान सचिव आमिर सुहानी ने की। इस बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के डायरेक्टर एसआइ फैसल, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुल क्यूम अंसारी, भवन निर्माण और लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारी भी उपस्थित रहे।
वहीं मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना के अंतर्गत सरकार ने दूसरे चरण के लिए पचास करोड़ रुपए देने की बात कही है। बता दें राज्य में दो हजार से अधिक मदरसे हैं। सरकार ने इस बात को स्वीकार भी किया है कि मदरसों के पास अच्छे भवन नहीं हैं। अधिकतर मदरसे जर्जर हैं। वहां लैब और पुस्तकालय आदि के प्रबंध के लिए कमरे नहीं हैं। इसी को देखते हुए ऐसा फैसला किया गया है।
सरकार की इस योजना के अंतर्गत मदरसों के सुदृढ़ीकरण के तहत छात्रावास, क्लास रूम, पुस्तकालय, लैब और बिजली-पानी के संसाधन का निर्माण सरकार कराएगी। इसके निर्माण के लिए प्रस्ताव मदरसों को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की तरफ से भेजने होंगे।
वहीं इस प्रस्ताव में पहले मदरसा समिति को अपनी जमीन होने और अविवादित होने का प्रमाणपत्र देना होगा। इससे पहले अब तक मदरसा भवन निर्माण उसकी समितियां ही करती थीं।