राजेश कुमार वर्मा/बद्री गुप्ता
पटना / लातेहार ,बालुमाथ ( मिथिला हिन्दी न्यूज / डेली हंट न्यूज ) । लातेहार जिले के बालुमाथ प्रखण्ड स्थित बनियो ग्राम के पास खेत में काम कर रहे किसान धर्मेंद्र उराव पिता श्याम देव को बज्र मार दिया जिसमें वह घायल हो गया वहीं श्रीवास्तव उराव पिता बंसी उराव घर झाबर लोहरा टोली की मौत हो गया। बताया जाता है कि यह तब हुआ जब दोनों खेत में काम कर रहे थे। तभी यह घटना घटी। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से बालुमाथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार कर रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। वही दूसरी ग्रामीण किसान की मौत खेत में काम करने के दौरान बज्र गिरने से मौत हो गई है। वही मृतक को बालुमाथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से शव को अंत्यपरीक्षण के लिये लातेहार भेज दिया गया । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा
पटना / लातेहार ,बालुमाथ ( मिथिला हिन्दी न्यूज / डेली हंट न्यूज ) । लातेहार जिले के बालुमाथ प्रखण्ड स्थित बनियो ग्राम के पास खेत में काम कर रहे किसान धर्मेंद्र उराव पिता श्याम देव को बज्र मार दिया जिसमें वह घायल हो गया वहीं श्रीवास्तव उराव पिता बंसी उराव घर झाबर लोहरा टोली की मौत हो गया। बताया जाता है कि यह तब हुआ जब दोनों खेत में काम कर रहे थे। तभी यह घटना घटी। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से बालुमाथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार कर रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। वही दूसरी ग्रामीण किसान की मौत खेत में काम करने के दौरान बज्र गिरने से मौत हो गई है। वही मृतक को बालुमाथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से शव को अंत्यपरीक्षण के लिये लातेहार भेज दिया गया । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा