रोहित कुमार सोनू
प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती और लता मंगेशकर जैसी आवाज वाली इस महिला ने इस बात को सच कर दिखाया है। इस महिला का नाम है रानू मंडल और अपनी मधुर आवाज के चलते यह पिछले कुछ दिनों से वायरल हो रही हैं। पिछले कई दिनों से 50 साल की रानू मंडल इंटरनेट पर बनी हुई हैं। कुछ दिनों पहले पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर रानू मंडल का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे देश की प्रख्यात सिंगर लता मंगेशकर के एक गाने को गुनगुनाते हुए दिख रही है। उनका यह गाना इतना पॉपुलर हुआ कि वे रातों रात सेलिब्रेटी बन गई हैं।
सिंगर, एक्टर और म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' में गाने का मौका दिया है।रानू मंडल इस फिल्म में तेरी मेरी कहानी. गाना गाएंगी। उनके साथ हिमेश रेशमिया भी ये गाना गाएंगे। सोशल मीडिया पर दोनों का गाना गाते हुए वीडियो खूब वायरल हो रहा है।