राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिला राजद के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के नेतृत्व में समस्तीपुर प्रखंड के लगुनियां सूर्यकंठ, हरपुर एलौथ तथा बेझाडीह पंचायत में राजद का "सदस्यता -अभियान"-सह-"जनसंपर्क अभियान " आयोजित किया गया । आज ८०० प्राथमिक सदस्य बनाए गए तथा लगभग १५० से अधिक लोगों की जनसमस्याओं को स्थानीय विधायक ने सुनकर अपेक्षित पहल का भरोसा दिलाया ।
श्री शाहिन ने कहा की राजद , सामाजिक न्याय व सामाजिक सद्भाव का प्रतीक हैं l राजद , गरीब -गुरबों व शोषित-पीड़ितों की बुलंद आवाज हैं । राजद ने सदैव समाज कल्याण , प्रेम , भाईचारा व राष्ट्र के विकास के लिए अपनी सक्रिय भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन किया हैं । राजद ने साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ लगातार संघर्ष किया हैं । आगे उन्होंने कहा की राजद के सदस्यता - अभियान को लेकर आम - अवाम में बेहद हर्ष व उमंग का आलम हैं । समाज का हर तबका बेहद तेज़ी से राजद के प्राथमिक सदस्य बन रहे हैं । लोकसभा चुनाव में भले ही उनकी पार्टी को सफलता नहीं मिली लेकिन साम्प्रदायिक एवं फांसीवाद ताकतों के खिलाफ उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था बदहाल है तथा चहुँ ओर भय , आतंक , भ्रष्टाचार व अराजकता का आलम है । बिहार सरकार हर मोर्चे पर विफल है तथा नीतीश सरकार की उल्टी गिनती प्रारम्भ हो गई है । उन्होंने दावा किया कि बिहार में अगली सरकार राजद तथा उनके सहयोगी दलों की होगी । श्री शाहीन ने कहा कि देश को संविधान जलाने वालों से बचाने की जरूरत है। धर्मनिरपेक्ष और संविधान में विश्वास रखने वाली ताकतों को मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी लोकतान्त्रिक और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ती रहेगी। समस्तीपुर कार्यालय से प्रकाशित एडिट राजेश कुमार वर्मा