अपराध के खबरें

नाबार्ड के ई-शक्ति परियोजना द्वारा एसएचजी डिजिटाईजेशन एक अच्छी पहल

राजेश कुमार वर्मा संग देव कुमार

कल्याणपुर( मिथिला हिन्दी न्यूज)। प्रखंड के लदौरा एवं मालीनगर ध्रुवगामा गांव में अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा चल रहे ई-शक्ति नाबार्ड परियोजना का अध्ययन सीटी यूनिवर्सिटी, लुधियाना की छात्रा स्वाती कुशवाहा ने किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की दीदी से रू-ब-रू होते हुए परियोजना से होने वाले लाभ की जानकारी ली। नाबार्ड के ई-शक्ति परियोजना द्वारा एसएचजी डिजिटाईजेशन को एक अच्छी पहल बतायी। अभिलाषा एसएचजी के कोषाध्यक्ष सोनी देवी ने बतायी कि इस परियोजना के तहत मोबाइल पर बचत, ऋण, जमा व निकासी का मैसेज आता है, जिससे हमलोग संतुष्ट रहते है, किसी भी तरह के आपदा आने अगर समूह का खाता-बही नष्ट भी हो जाता है तो डाटा सुरक्षित रहेगा। वीणा देवी ने बतायी कि सत्तु निर्माण कर लोकल बाजार में बेचकर अपनी आय बढ़ा रहे हैं। सुश्री कुशवाहा ने संस्था द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों को सराहनीय बतायी। मौके पर औसेफा के निदेशक देव कुमार, सुरेंद्र चौधरी, संजय कुमार, एनिमेटर पिंकी देवी, किरण देवी, सुनिता देवी, चन्द्रकला देवी, अंशु देवी, सोनी देवी, पिंकी देवी आदि थे। स

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live