राजेश कुमार वर्मा / राजेश कुमार झा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । बिहार दस्तावेज नवीस संघ शाखा समस्तीपुर के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश कुमार सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि बिहार दस्तावेज नवीस संघ के महासंघ के निर्देशानुसार आगामी २४ अगस्त २०१९ को समस्तीपुर के दस्तावेज नवीस संघ का जिला सम्मेलन होना सुनिश्चित किया गया है । जिसमें समस्तीपुर शाखा से जिला मंत्री एवं जिला कोषाध्यक्ष के पद का चुनाव होना है । जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि १२ अगस्त २०१९ एवं आवेदन वापसी की तिथि १४ अगस्त २०१९ तक घोषित की गई है । दोनों पद का चुनाव १७ अगस्त १९ को सुनिश्चित किया गया है। दोनों पद के आवेदन प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य के द्वारा जमा लिया जाएगा ।