राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में राजद का "सदस्यता अभियान" -सह-"जनसम्पर्क अभियान" चलाया गया । बुधवार के दिन
समस्तीपुर के स्थानीय राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के नेतृत्व में राजद का "सदस्यता अभियान" -सह-"जनसम्पर्क अभियान" समस्तीपुर प्रखंड के छतौना , मोरदीवा तथा केवस पंचायत आयोजित किया गया l जिससे ७५० प्राथमिक सदस्य बनाए गए तथा लगभग २०० लोगों की जनसमस्याओं को स्थानीय विधायक ने सुनकर अपेक्षित पहल का भरोसा दिलाया l