अपराध के खबरें

पंचायत समिति भवन में आयोजित पंचायत समिति की बैठक कोरम के अभाव में किया गया स्थगित

                    
राजेश कुमार वर्मा/अमरदीप प्रसाद 

 समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड कार्यालय स्थित पंचायत समिति भवन में बुधवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक कोरम के अभाव में स्थगित कर दी गई। बैठक से कई अधिकारी, पंसस व मुखिया गायब रहे। घंटों इंतजार के बाद भी मुखिया समेत कई पंचायत प्रतिनिधि व अधिकारी नहीं पहुंच सके। जिसके कारण बैठक को स्थगित करना पड़ा । बीडीओ आफताब आलम ने बताया कि कोरम के अभाव में बैठक नहीं हो सका। जल्द ही अगली बैठक का समय निर्धारित किया जाएगा । इधर जिला पार्षद शत्रुघ्न प्रसाद ने पंचायत समिति की बैठक में नहीं बुलाए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा जानबूझकर ऐसा किया गया ताकि लोक कल्याणकारी योजनाओं को लेकर आवाज नहीं उठ पाए। पदाधिकारी बैठक में बुलाए या नहीं उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर संघर्ष जारी रहेगा।
    वहीं बीडीओ द्वारा प्रखंड में आयोजित किसी कार्यक्रम तथा बैठक की सूचना मीडिया कर्मी को नहीं दिए जाने पर आक्रोश जताया।मीडिया कर्मियों ने कहा यदि हालात में सुधार नहीं हुआ तो सभी प्रकार के कार्यक्रमों का बहिष्कार किया जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live