राजेश कुमार वर्मा/धर्मविजय गुप्ता
खानपुर/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । खानपुर प्रखंड संसाधन केंद्र,खानपुर के परिसर में आज विहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर प्रखंड के शिक्षकों का आक्रोश पूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आमोद कुमार ने की जबकि संचालन लाल बाबू ने किया।
धरना को संबोधित करते हुए शिक्षकों ने कहा कि हमारी माँग है सरकार हमे सामान काम समान वेतन दें,पुरानी पेंसन योजना लागू करें, पुराने समय में मिलने वाली अनुकम्पा का लाभ मिले,सेवा शर्त लागू करें, ग्रुप बीमा एवं समान भविष्य निधि का लाभ दें,पिछले दिनों पटना में निर्दोष शिक्षकों पर से झूठा मुकदमा वापस लें।
धरना के माध्यम से अपनी सात सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मी कुमारी को सौंपा गया और अनुरोध किया गया है कि सरकार को अवगत करा दिया जाय।
कार्यक्रम में श्याम कुमार पांडेय,विपिन कुमार ठाकुर,शशिचन्द्र भूषण,कृष्ण चंद्र झा,गणेश प्रसाद,उमेश दास, किरण,मो जाहिद,राजीव कुमार झा,तेज नारायण राय,नईमुन नशा,देशांतरी कुमारी, चंद्र प्रभा कुमारी, कमलमुखी कुमारी आदि उपस्थित थे।
खानपुर/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । खानपुर प्रखंड संसाधन केंद्र,खानपुर के परिसर में आज विहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर प्रखंड के शिक्षकों का आक्रोश पूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आमोद कुमार ने की जबकि संचालन लाल बाबू ने किया।
धरना को संबोधित करते हुए शिक्षकों ने कहा कि हमारी माँग है सरकार हमे सामान काम समान वेतन दें,पुरानी पेंसन योजना लागू करें, पुराने समय में मिलने वाली अनुकम्पा का लाभ मिले,सेवा शर्त लागू करें, ग्रुप बीमा एवं समान भविष्य निधि का लाभ दें,पिछले दिनों पटना में निर्दोष शिक्षकों पर से झूठा मुकदमा वापस लें।
धरना के माध्यम से अपनी सात सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मी कुमारी को सौंपा गया और अनुरोध किया गया है कि सरकार को अवगत करा दिया जाय।
कार्यक्रम में श्याम कुमार पांडेय,विपिन कुमार ठाकुर,शशिचन्द्र भूषण,कृष्ण चंद्र झा,गणेश प्रसाद,उमेश दास, किरण,मो जाहिद,राजीव कुमार झा,तेज नारायण राय,नईमुन नशा,देशांतरी कुमारी, चंद्र प्रभा कुमारी, कमलमुखी कुमारी आदि उपस्थित थे।