अपराध के खबरें

पूंजीवादी व्यवस्था ध्वस्त कर समाजवादी व्यवस्था कायम करना माले का लक्ष्य - धीरेंद्र



 9-10 अगस्त को आइसा राज्य सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने को लेकर माले ने बनाया रणनीति - सुरेंद्र


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज /डेली हंट न्यूज ) 05 अगस्त 2019 । भाकपा माले के जिला सचिव प्रो०उमेश कुमार की अध्यक्षता एवं पोलित ब्यूरो सदस्य का० धीरेंद्र झा के पर्यवेक्षण में 04 अगस्त को देर रात तक चली शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
  इसकी जानकारी देते हुए जिला कमिटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भाकपा माले 09 अगस्त से 07 नवंबर तक जिले के सभी कामकाज के गांव-टोला में सधन रूप से ग्राम सभा करेगी। इसके माध्यम से गाँव स्तर पर चल रही विमर्श के अनुभव को सांक्षा करते हुए इसे दिशा देगी।
  उन्होंने कहा कि 09 -10 अगस्त को शहर के विधि महाविद्यालय में आहूत आइसा के राज्य सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने में माले कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।सम्मेलन के खुला सत्र पर 11 बजे से बीआरबी कालेज गेट एवं स्टेशन चौक से निकाले जाने वाले जुलूस में विभिन्न प्रखंडों से छात्र-युवा की भागीदारी माले करायेगी।
   बैठक को संबोधित करते हुए बतौर पर्यवेक्षक भाकपा माले पोलिट ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी का० धीरेंद्र झा ने जिले गांव-टोला में संगठन को मजबूत कर उसे क्रांतिकारी विचारों से लैश कर पूंजीवादी एवं शोषणकारी शक्तियों के खिलाफ संघर्ष तेज करेगी। मौके पर अमित कुमार, सुखलाल यादव, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, फूल बाबू सिंह, ब्रजकिशोर चौहान, सुशील कुमार,हरिकांत झा, उपेंद्र राय समेत अन्य जिला कमिटी सदस्य मौजूद थे। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live