अपराध के खबरें

वन महोत्सव के अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने विभिन्न उर्दू मकतबों में मदरसा के बच्चों को और बुढ़े लोगों के बीच पौधा वितरण किया गया



राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । वन महोत्सव के अवसर पर आज तीसरे दिन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष रुमान अहमद साबरी ने विभिन्न उर्दू मकतब स्कूल में जाकर मदरसा के बच्चों को और बुढ़े लोगों के बीच पौधा वितरण किया। समय पर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वनसंरक्षक के उपाय बताए तथा भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों को पौधा देते हुए कहा की इस बार अल्पसंख्यक मोर्चा समस्तीपुर सदस्यता अभियान को हरित सदस्यता के रुप मे मना रही है । जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है । मो० साबरी ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है की किसी पार्टी के सदस्यता अभियान के दौरान लोगों को पौधा भेंट किया गया है। समय पर मो० इम्तियाज, मो० इफ्तेखार, मो० नेजाम, मो० असफाक, मो० आफताब, मो० शहनवाज,मो० शहवाज , मो० गुलशन ,मो० फैजान , मो० शाहरुख सहित दर्जनों मुस्लिम युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live