राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर शहर में बाबा भोलेनाथ की मंदिर थानेश्वर स्थान में जिले के ग्रामीण इलाकों सहित शहर के हजारों लोगों ने बाबा भोलेनाथ की पावन नगरी में पधार अपनी श्रद्धा अर्पित करते हुए जलार्पण किया । थानेश्वर स्थान में स्थित बाबा थानेश्वर में लोगों की इतनी श्रद्धा है की झमटिया, सिमरिया से श्रद्धालु पांव पैदल जल लाकर बाबा को श्रद्धालु कांवरिया अर्पण कर अपने जीवन को सार्थक समझते है।जिससे सावन माह में मंदिर परिसर का दृश्य भगवामय हो जाता हैं । श्रावणी मेला को देखने सूदुर गांवों से महिला पुरूष बच्चे आकर मंदिर की शोभा में चार चांद लगाने का काम करते है । जिला प्रशासन द्वारा भीड़ को देखते हुए महिला पुरुष पुलिस कर्मियों की भारी मात्रा में तैनाती मंदिर परिसर सहित बाहरी परिसर में चहूंओर किया गया है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं और माईक से चोर उच्च्कों एंव पॉकेटमार से सावधान रहने के अपील किया जा रहा है ।