राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) 05 अगस्त 19 । सावन की मधु बेला में आज तीसरी सोमवारी को प्रकृति ने वर्षा की झड़ी लगा दी। स्थानीय ताजपुर बाजार में ऐसा नजारा देखा गया। मानों मानसुन की वर्षा की फुहार आ गई। बाजार के स्थानीय लोगों की मानें तो गर्मी की कहर ऐसी दो दिन से थी कि मानव जीवन तो छोड़ पशु - पक्षियों भी गर्मी की मार झेल रहे थे। परन्तु प्रकृति के सामने किसी का न चला है और न चलेगा। प्रकृति ने समस्या सुन ली और झमा - झम वारिस शुरू हो गई। वारिस का कहर बाजार के सड़कों पर दिखने लगा। मंनसानगर ताजपुर में महादेव का मंदिर स्थापित है। ठीक मंदिर के समीप सड़क पर जल जमाव से नारकीय स्थित रहती है। इस समस्या के लिए कई बार प्रखंड प्रशासन को समाचार पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया परन्तु कोई सुनता ही नहीं। इस मंदिर में प्रत्येक सोमवार को जलाभिषेक होता है। परन्तु ऐसी स्थिति है कि देखने लायक नहीं। इस से स्थानीय भक्तजनों में प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है।