राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) ।बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति प्रखंड इकाई ताजपुर की एक आवश्यक बैठक समन्वय समिति के अध्यक्ष प्रियरंजन राजन की अध्यक्षता में हुई । संबोधित करते हुए अध्यक्ष प्रियरंजन राजन सभी शिक्षकों से एकजुट होकर दिनांक 03-8-2019 को प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित महाधरना को सफल बनाने की अपील की। बिहार पंचायत- नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शब्बीर आलम ने कहा कि सरकार जब तक समान काम का समान वेतन नहीं देती है तब तक कोर्ट से सड़क तक शिक्षकों की लड़ाई जारी रहेगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाऍ उपस्थित थे। जिनमें अशोक पासवान जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर प्रसाद राय बिहार बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ गोप गुट प्रखंड अध्यक्ष पंकज वर्मा टी ई टी राजीव कुमार मोहम्मद मुजफ्फर आलम जावेद इकबाल मोहम्मद खालिद जितेन्द्र कुमार, कैलाश कुमार, अनिल कुमार झा, महेश राय, अबुजैद कपिल, अनिल कुमार चौधरी, जय प्रकाश मल्लिक आदि शिक्षक मौजूद थे।