राजेश कुमार वर्मा/बद्री गुप्ता
लातेहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज )। लातेहार जिला के गारू प्रखंड के अंतर्गत महुआडांड़ - मेदिनीनगर मुख्य पथ पर गारू प्रखंड के बारेसाढ़ थाना के समीप दुर्गा यात्री बस एवं एक सवारी गाड़ी की आपस में भीड़ंत हो गया । टक्कर इतनी जोरदार थी कि सवारी गाड़ी व दुर्गा यात्री बस दोनों छतिग्रस्त हो गए । टक्कर के बाद सवारी गाड़ी के सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए ,घायलों को आनन फानन में थाना के जवानों के द्वारा रेफरल अस्पताल गारू पहुंचाया गया जहां घायलों का इलाज हुआ ।सवारी गाड़ी के ड्राइवर रंजीत कुमार गुप्ता ने बतलाया कि हम अपनी साइड से हॉर्न बजाते जा रहे थे लेकिन मोड़ के पास दूसरी तरफ से आ रही दुर्गा यात्री बस बिना हॉर्न के तेज रफ्तार हमारी गाड़ी से सीधे भीड़ गया । सवारी वाहन से यात्री मंडल (बरवाडीह) से टांगीनाथ पूजा के लिए जा रहै थे लेकिन बीच मे दुर्घटना ही गयी ।जबकि बस का चालक मौके से फरार हो गया । सवारी वाहन से जवानों ने गंभीर रूप से घायलो संतु कुमार, रंजीत कुमार गुप्ता, अम्बिका देवी,अवध किशोर कुमार,प्रभा देवी ,पंकज कुमार शर्मा, रिया कुमारी , संगीता देवी,पार्वती देवी व एक 4 वर्ष की छात्रा को रेफरल अस्पताल पहुचाया जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है । इस संबंध में ए एस आई दीपक नारायण सिंह ने कहा कि दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है । अनुसंधान जारी है ।
दुर्घटना वाले स्थान पर सड़क से बायीं ओर जिओ का केबल लगाने के दौरान करीब 500 मीटर तक गढ़ा छोड़ दिया गया है जिससे कई बार इस जगह पर दुर्घटना होते रहता है । इन गढ़्ढा को जल्द ही नही भरा गया तो आगे भी दुर्घटना हो सकती है ।
लातेहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज )। लातेहार जिला के गारू प्रखंड के अंतर्गत महुआडांड़ - मेदिनीनगर मुख्य पथ पर गारू प्रखंड के बारेसाढ़ थाना के समीप दुर्गा यात्री बस एवं एक सवारी गाड़ी की आपस में भीड़ंत हो गया । टक्कर इतनी जोरदार थी कि सवारी गाड़ी व दुर्गा यात्री बस दोनों छतिग्रस्त हो गए । टक्कर के बाद सवारी गाड़ी के सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए ,घायलों को आनन फानन में थाना के जवानों के द्वारा रेफरल अस्पताल गारू पहुंचाया गया जहां घायलों का इलाज हुआ ।सवारी गाड़ी के ड्राइवर रंजीत कुमार गुप्ता ने बतलाया कि हम अपनी साइड से हॉर्न बजाते जा रहे थे लेकिन मोड़ के पास दूसरी तरफ से आ रही दुर्गा यात्री बस बिना हॉर्न के तेज रफ्तार हमारी गाड़ी से सीधे भीड़ गया । सवारी वाहन से यात्री मंडल (बरवाडीह) से टांगीनाथ पूजा के लिए जा रहै थे लेकिन बीच मे दुर्घटना ही गयी ।जबकि बस का चालक मौके से फरार हो गया । सवारी वाहन से जवानों ने गंभीर रूप से घायलो संतु कुमार, रंजीत कुमार गुप्ता, अम्बिका देवी,अवध किशोर कुमार,प्रभा देवी ,पंकज कुमार शर्मा, रिया कुमारी , संगीता देवी,पार्वती देवी व एक 4 वर्ष की छात्रा को रेफरल अस्पताल पहुचाया जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है । इस संबंध में ए एस आई दीपक नारायण सिंह ने कहा कि दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है । अनुसंधान जारी है ।
दुर्घटना वाले स्थान पर सड़क से बायीं ओर जिओ का केबल लगाने के दौरान करीब 500 मीटर तक गढ़ा छोड़ दिया गया है जिससे कई बार इस जगह पर दुर्घटना होते रहता है । इन गढ़्ढा को जल्द ही नही भरा गया तो आगे भी दुर्घटना हो सकती है ।