राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी समस्तीपुर के द्वारा नगर थाना परिसर में श्रावणी मेला के पावन अवसर पर बाबा के श्रद्धा में जल चढाने आने वाले श्रद्धालुओं एंव शहर के गणमान्य नागरिकों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर विगत २२ जुलाई से प्रत्येक सोमवारी को लगाया जा रहा है।जिसमें विभिन्न रोगों की दवा मुफ्त वितरण मरीजों के बीच किया जा रहा है । भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष/सचिव द्वारा शिविर के नामित डॉ० जीतेन्द्र कुमार , डॉ० प्रदीप कुमार , डॉ० सुधीर कुमार , डॉ० ए०के० पाण्डेय , डॉ० अनील कुमार एंव डॉ० मनोज कुमार सहित लैव टेक्नीशियन नवीन कुमार , डीएमडी & डीओटी उमाशंकर सिंह , ड्रेसर रौशन कुमार , एएनएम संगीता संगम , सहायक लैव टेक्नीशियन चन्दन कुमार , अविनाश कुमार एंव एएनएम नीतू कुमारी को श्रद्धालुओं की सेवा के लिए प्रतिनियुक्त किया गया हुआ है । उक्त शिविर में रोजाना सैकड़ों मरीजों के मुफ्त इलाज एंव इनके बीच मुफ्त दवा वितरण किया जा रहा है।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी समस्तीपुर के द्वारा नगर थाना परिसर में श्रावणी मेला के पावन अवसर पर बाबा के श्रद्धा में जल चढाने आने वाले श्रद्धालुओं एंव शहर के गणमान्य नागरिकों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर विगत २२ जुलाई से प्रत्येक सोमवारी को लगाया जा रहा है।जिसमें विभिन्न रोगों की दवा मुफ्त वितरण मरीजों के बीच किया जा रहा है । भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष/सचिव द्वारा शिविर के नामित डॉ० जीतेन्द्र कुमार , डॉ० प्रदीप कुमार , डॉ० सुधीर कुमार , डॉ० ए०के० पाण्डेय , डॉ० अनील कुमार एंव डॉ० मनोज कुमार सहित लैव टेक्नीशियन नवीन कुमार , डीएमडी & डीओटी उमाशंकर सिंह , ड्रेसर रौशन कुमार , एएनएम संगीता संगम , सहायक लैव टेक्नीशियन चन्दन कुमार , अविनाश कुमार एंव एएनएम नीतू कुमारी को श्रद्धालुओं की सेवा के लिए प्रतिनियुक्त किया गया हुआ है । उक्त शिविर में रोजाना सैकड़ों मरीजों के मुफ्त इलाज एंव इनके बीच मुफ्त दवा वितरण किया जा रहा है।