राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मीडिया दर्शन कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंडान्तर्गत शोभन गांव के महादेव मंदिर परिसर में बजरंग दल की बैठक आयोजित हुई । जिसकी अध्यक्षता संयोजक आनंद कुमार ने किया । जिसमें संयोजक आनंद कुमार, सहसंयोजक सौरभ कुमार झा, दीपक कुमार महामंत्री , धर्म प्रचारक राजू, आशुतोष कुमार मुन्ना , विनोद महतो , रितेश राय,संतोषकुमार गोपाल, चंदन, जय शंकर , चन्द्रवली कुमार झा आदि लोग उपस्थित रहे । इस बैठक के दौरान हुई बात खानपुर प्रखंड में बजरंग दल की विस्तार के लिए बातचीत किया गया। उपरोक्त जानकारी बजरंगी भाई के द्वारा प्रेस को दिया गया है।
समस्तीपुर ( मीडिया दर्शन कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंडान्तर्गत शोभन गांव के महादेव मंदिर परिसर में बजरंग दल की बैठक आयोजित हुई । जिसकी अध्यक्षता संयोजक आनंद कुमार ने किया । जिसमें संयोजक आनंद कुमार, सहसंयोजक सौरभ कुमार झा, दीपक कुमार महामंत्री , धर्म प्रचारक राजू, आशुतोष कुमार मुन्ना , विनोद महतो , रितेश राय,संतोषकुमार गोपाल, चंदन, जय शंकर , चन्द्रवली कुमार झा आदि लोग उपस्थित रहे । इस बैठक के दौरान हुई बात खानपुर प्रखंड में बजरंग दल की विस्तार के लिए बातचीत किया गया। उपरोक्त जानकारी बजरंगी भाई के द्वारा प्रेस को दिया गया है।