राजेश कुमार वर्मा/जया कुमारी
शिवाजीनगर/समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज ) । शिक्षकों की विभिन्न मांगो को लेकर पटना में शान्तिपूर्ण कर रहे नियोजित शिक्षकों पर सरकार के द्वारा लाठीचार्ज, आँँसुगैस के गोले दागे गये थे। झुठे मुकदमे वापस लेने एवं मांगों के समर्थन में बिहार राज्य शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले पूर्व बी०आर०पी०श्री बालमुकुंद सिंह के अध्यक्षता मे शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया। सभा को ससंबोधित करते हुए पूर्व बी०आर०पी० बालमुकुंद सिंह ने कहा समान काम समान वेतन हमारा संवैधानिक अधिकार है। बिहार सरकार इसे लागू न कर शिक्षकों का दोहन कर रही है। वहीं संविधान के साथ क्रूर मजाक कर रही है। नियोजित शिक्षकों को पुराने शिक्षकों की तरह वेतन मान,सेवा सर्त, नियोजन इकाई से बाहर स्थानांतरण आदि ०७ सुत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा। वहीं सभा को मनोज कुमार सहनी, टीपी चौधरी, नन्दन राम,विकेश कुमार सिंह, नन्दकिशोर यादव, प्रमोद कुमार, प्रदीप कुमार, सत्यनारायण आर्य,पारसनाथ महराज, उमेश रायसंबोधित किये।मौके पर सैकड़ों शिक्षक/शिक्षिका मौजूद थे।