राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के बाघी पंचायत के वार्ड न०:०५ में वार्ड शिक्षिका चन्द्रारानी कुमारी द्वारा कुशल शिक्षण देने को लेकर स्वंयसेवी संस्था के संचालक सिकंदर रहमान ने नि:शुल्क शिक्षा केंद्र का शुभारंभ किया । बताया जाता हैं कि सामाजिक संस्था निराला समाज कल्याण संस्थान के बिहार प्रदेश प्रभारी सिकंदर रहमान द्वारा बाघी पंचायत के वार्ड नं०: ०५ में नि:शुल्क शिक्षा केन्द्र का शुभारंभ अगस्त क्रांति के अवसर पर किया गया।जिसमें गांववासियों के नन्हें मुन्ने नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण किया करेंगे ।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के बाघी पंचायत के वार्ड न०:०५ में वार्ड शिक्षिका चन्द्रारानी कुमारी द्वारा कुशल शिक्षण देने को लेकर स्वंयसेवी संस्था के संचालक सिकंदर रहमान ने नि:शुल्क शिक्षा केंद्र का शुभारंभ किया । बताया जाता हैं कि सामाजिक संस्था निराला समाज कल्याण संस्थान के बिहार प्रदेश प्रभारी सिकंदर रहमान द्वारा बाघी पंचायत के वार्ड नं०: ०५ में नि:शुल्क शिक्षा केन्द्र का शुभारंभ अगस्त क्रांति के अवसर पर किया गया।जिसमें गांववासियों के नन्हें मुन्ने नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण किया करेंगे ।