राजेश कुमार वर्मा/सुशील कुमार शर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज/डेली हंट न्यूज ) । समस्तीपुर शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर यातायात व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस बल के मुकदर्शक बने रहने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना में हो रही बढ़ोतरी से जिला वासी हुए चिंतित। बताया जाता है की समस्तीपुर शहर में जिला पुलिस अधीक्षक एंव जिला परिवहन मार्ग प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था को सूचारू ढ़ंग से संचालन करने को लेकर शहर के मगरदही घाट पुल , गणेश चौक , रामबाबू चौक , स्टेशन चौक , रेलवे टुनटुनिया गुमती काली मंदिर पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड ,भोला टॉकीज चौक, गोलम्बर सहित अनुमंडल कार्यालय के समीप यातायात पुलिस की तैनाती यातायात नियमों को अनुपालन वास्ते जनहित में किया गया है। बताया जाता हैं कि इन यातायात पुलिस द्वारा भारी वाहनों से अवैध राशि लेकर नो इंट्री के बावजूद भी आवागमन के लिए छुट दे दिया जाता हैं।वहीं शहर में नो इंट्री की धज्जियां उड़ाई जाती हैं जिसे देखने सुनने वाला कोई नहीं है। इन ट्राफिक पुलिस द्वारा चौक के साईड में स्टूल कुर्सी लगाकर आराम फरमाया जाता हैं जिसके कारण बड़े एंव छोटे वाहन चालक द्वारा बेतरतीब तरीक़े से वाहन को सड़क पर चलाने के कारण जाम की झाम जैसी स्थिति घंटों उत्पन्न हो जाती है और वे मुकदर्शक बने बैठे रहते है।इनलोगों को जाम से या ट्राफिक नियम का अनुपालन से कोई लेना देना नहीं है जैसे ऐसा ही लगता है। समस्तीपुर जिला में नौसिखिए ट्राफिक नियमों की कम जानकारी प्राप्त होने के कारण नागरिकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं। इस संदर्भ में युग क्रांति दल किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने प्रेस के माध्यम से राज्य सरकार से अविलंब ट्राफिक पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति की मांग करते हुऐ कहा है की इससे शहर या जिले की यातायात व्यवस्था में सुधार आ सकता है ।