अपराध के खबरें

ताजपुर काॅलेज में दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया


राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर

ताजपुर /समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) ०६ अगस्त १९ । डॉ० लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय ताजपुर मे "दीक्षारंभ" कार्यक्रम प्रधानाचार्य डॉ० फर्जाना बानो अजीमी के अध्यक्षता में पांच सत्रों में आयोजित किया गया । प्रथम सत्र में सार्वभौमिक मूल्यों के अन्तर्गत "अपने समूह के छात्रों को जानिए" विषय वस्तु पर डॉ० प्रभात रंजन कर्ण ने प्रकाश डाला । पुनः द्वितीय सत्र में सार्वभौमिक मूल्यों के अन्तर्गत ही "कृतज्ञता "विषय वस्तु पर श्री रजत शुभ्र दास ने बच्चों को संबोधित किया । तृतीय सत्र में मेंहदी प्रतियोगिता सामान्य छात्रा सदन द्वारा डॉ० कुमारी सुषमा सरोज एवं डॉ० शहनाज आरा के नेतृत्व में आयोजित किया गया । जिसमें तीन प्रतियोगीयों को प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित किया गया । इसी प्रकार चतुर्थ सत्र में हिन्दी में विषय "बाढ़ " पर डॉ० हरिमोहन प्रसाद सिंह एवं डॉ० अविनाश कुमार के नेतृत्व में छात्रो से लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें में भी तीन प्रतियोगियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित किया गया । खेल एवं संस्कृति विभाग द्वारा पंचम सत्र में आयोजित होने वाली एथेलेटिक्स प्रतियोगिता बारिश के कारण बाधित हो गई। इस सभी प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ ० विनीता कुमारी थे। इस मौकेपर डॉ० जगदीश प्रसाद वैश्यंत्री , प्रो० प्रियंका कुमारी, डॉ० वीणा कुमारी, अजीत कुमार, जयनारायण सिंह, रंधीर के अलावा छात्र /छात्राओं में रजिया खातुन, मो० इस्तियाक, स्वाति रानी, राजनंदनी, यासमीन, रूखसिन्दा विशाल, गौरव आदि सैकड़ो ने भाग लिया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live