अपराध के खबरें

जमीनी विवाद को लेकर जान मारने की नियत से मारपीट करने सहित लूटपाट करने का आरोप हुआ प्राथमिकी दर्ज

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थानाक्षेत्रान्तर्गत बलभद्रपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करने सहित लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है ।भुक्तभोगी जमीनी विवाद को लेकर मारपीट सहित लुटपाट करने का आरोप लगाते हुए मुफस्सिल थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जाता है की ब्रजकिशोर कुमार पिता महेन्द्र साह ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है की बुधवार की सुबह जब मैं अपने स्कूल के प्रांगण में खड़ा था की देखा की मेरे जमीन पर दिवार खड़ा किया जा रहा है दिवार खड़ा करने से मना करने पर भोला साह ( ३५ वर्ष ) , राजेश साह ( ३२ वर्ष ) सुरेश साह ( ४२ वर्ष ) तीनों के पिता रामप्रसाद साह एंव रामप्रसाद साह पिता गोविंद साह ( ६० वर्ष ) इत्यादि ने मिलकर अपने हाथों में लोहे का रॉड , पिस्टल एंव लाठी डंडे से लैस होकर मेरे स्कूल परिसर में आकर गाली गलौज के साथ ही शिक्षक एंव छात्रों को पिस्टल दिखा डराने धमकाने लगा और कहा कि कोई भी बोलने की कोशिश करेगा तो जान से मार देंगे और भोला साह ने मेरे सर पर लाठी से बार कर दिया जिससे मेरा मस्तिष्क फट गया और रक्तस्राव होने लगा फिर भी आरोपियों ने नहीं माना और मेरे बायें पैर पर सुरेश साह लाठी से बारकर दिया जिससे मैं वहीं पर लुढ़क गया तो राजेश साह ने मेरे गल्ले से सोने की चैन जिसका कीमत लगभग ९० हजार होगा उसे छीन लिया ।जब मेरी पत्नी एंव भाई बचाने के लिए आए तो रामप्रसाद साह द्वारा मेरे पत्नी के साथ साथ भाई के साथ भी मारपीट किया एंव उसके गले से सोने का हार लगभग ०२ भर का एंव मंगलसूत्र जो लगभग १० ग्राम जिसकी अनुमानित किमत दोनों चीजों का लगभग ९० हजार के आसपास होगा छीन लिया गया । मारपीट की खबर फैलते ही ग्रामीण आ पहुंचे और बीच बचाव कर मेरा वो मेरी पत्नी व भाई का जान बचाया तब जाकर मेरी जान बच सकी है। ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल पहुंचे जहां इनका इलाज किया जा रहा है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य द्वारा आवेदन को दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू करने की आदेश जारी किया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live