अपराध के खबरें

रोषड़ा अनुमंडल में ४५ दिनों के अंदर पुलिस वाले के दूसरी वीडियो वायरल गिरफ्तार कर भेजा गया जेल


राजेश कुमार वर्मा/धर्मेन्द्र कुशवाहा

रोसड़ा /समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) समस्तीपुर जिले के रोषड़ा अनुमंडल में वाहन चेकिंग के दौरान रोसड़ा थाना के पुलिस द्वारा अवैध राशि की उगाही करने के आरोप में एक सिपाही का विडियों वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। ज्ञात हो की रोषड़ा पुलिस कर्मियों द्वारा वाहन की चेकिंग के नाम पर वाहन सवार से अवैध पैसे की उगाही की जा रही थी जिसका विडियों किसी राहगीरों ने बनाई वीडियो और किया वायरल। इसकी खबर फैलते ही विभागीय कार्रवाई हुई और सिपाही प्रमोद कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बता दें कि रोषड़ा पुलिस की ऐ पहली कारनामा नहीं है। इस बार फिर रोसड़ा थाना के पुलिस बल के द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ ।वीडियो में दो युवकों से पुलिस का एक जवान वसूली करते दिखाई दे रहे है और वाहन सवार कैसे गिलगिला रहे हैं। अवैध राशि वसुली करने वाले जवान की पहचान रोसड़ा थाना के होमगार्ड जवान प्रमोद सिंह के रुप में किया गया। सोशल मिडिया पर वायरल विडियों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक पुलिस वाले का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो रहा है , इस संबंध में रोसड़ा एसडीपीओ व थानाध्यक्ष से रिपोर्ट मांगी गई है । इसकी जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर उक्त जवान के विरुद्ध आवश्यक विभागीय कार्रवाई किया जायेगा फिलहाल गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि रोसड़ा अनुमंडल में ४५ दिनों के अंदर ये दूसरी घटना है। समस्तीपुर जिले में इन दिनों आम लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है , आम लोगों का यह भी कहना है पुलिस वाले बिना रिश्वत लिए कोई भी काम नहीं करते हैं । जिस तरीके से लगातार पुलिस वाले की रिश्वत वाली वीडियो वायरल हो रही है ।इससे ये जाहिर हो जाता है कि पुलिस जवान को कोई ना कोई तो पदाधिकारी आदेश दिया होगा जिससे खुलेआम पैसे की उगाही की जा रही हैं। पिछले दिनों वाली वीडियो पुलिस वाले ने तो सारे सिस्टम का पोल खोल कर रख दिया जिनसे हो रिश्वत का पैसा दे रहा था उन व्यक्ति को पुलिस वाले ने कहा कि यह पैसा मैं अकेले नहीं ले रहा हूं इसमें तो डीएसपी साहब का भी कमीशन जाएगा । उस वीडियो की वायरल होते ही शिवाजीनगर के पुलिस को सस्पेंड कर दिया गया था। लेकिन उस वीडियो में डीएसपी का भी नाम सामने आया था । तत्कालीन एसपी हरप्रीत कौर ने प्रेसवार्ता के दौरान बताई थी कि जिन लोगों का नाम आ रहा है जांचोपरांत उनलोंगों पर कार्रवाई की जाएगी । बता दें कि ठीक १५ दिन के अंदर एसपी साहिबा का तबादला हो गया और उसके बाद रोसड़ा डीएसपी का भी तबादला हो गया इन सारी बातों की जानकारी बिहार के पुलिस कप्तान गुप्तेश्वर पांडे को भी है, एक ना एक दिन स्थानीय पुलिस पर भी गाज गिर सकती है। ऐसा शहरवासियों का मानना है। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live