राजेश कुमार वर्मा
महुआ/वैशाली ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर - पटना मार्ग में स्थित महुआ थाने के महुआ बाजार में महुआ - पातेपुर सड़क मार्ग में सोमवार के सुबह सवेरे करीब ७.५० बजे में कोचिंग से पढ़कर साईकिल से लौट रही दो स्कूली छात्रा को अनियंत्रित ट्रक चालक द्वारा धक्का लगा जिसके कारण गिरने के बाद सर पर चक्का चढ़ जाने के कारण कुचलाकर दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गया । वहीं दुसरी छात्रा बुरी तरह से घायल हो गई । जिसे स्थानीय लोगों ने प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है जहां वो जीवन और मौत से जूझ रही हैं । इस घटना से आक्रोशित लोगों ने महुआ - पातेपुर मुख्य सड़क मार्ग सहित महुआ - समस्तीपुर , महुआ - मुजफ्फरपुर सड़क मार्ग को जाम कर यातायात बाधित कर दिया । जिसके कारण सुबह आठ बजे से लेकर दो बजे समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम लगे रहने की खबर है । घटना की सूचना मिलने पर महुआ थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन स्थानीय लोगों सहित छात्रों के आक्रोश को देखते हुऐ दुर जा खड़े हुए । आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं । घटनास्थल पर मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक चुनचुन कुमारी ( १३ वर्ष ) पिता हरिन्द्र राय निवासी नुरमोहम्मद चौक महुआ जब कोचिंग से अपने साथी सुजाता कुमारी के साथ घर की ओर नुरमोहम्मद चौक लौट रही थी की महुआ बाजार में अनियंत्रित ट्रक ने धक्का मार दिया और चालक ट्रक घटनास्थल पर छोड़ कर फरार हो गया। जिसके कारण कुचलकर मौके पर चुनचुन कुमारी की दर्दनाक मौत हो गई वहीं सुजाता कुमारी बुरी तरीक़े से घायल हो गई हैं जिसका इलाज चल रहा हैं ।