देश,राज्य एवं जिले से हजारों कार्यकर्ता 9 अगस्त को रैली निकाल करेंगे सम्मेलन की शुरुआत-संदीप
सम्मेलन के दौरान शहर होगा लाल - सुनील
आइसा द्वारा ०९-१० अगस्त को समस्तीपुर विधि महाविद्यालय में आहूत हजारों की भागीदारी वाला आइसा राज्य सम्मेलन की शानदार रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से आज शहर के विवेक-विहार मुहल्ला में जिलाध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता एवं राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी के पर्यवेक्षण में आइसा कोर कमिटी की बैठक संपन्न हुई।मौके पर दीपक यादव,मनीष राय,जिला प्रभारी सह माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सम्मेलन के दौरान शहर एवं सम्मेलन स्थल को सजाने,डेलिगेट,अतिथि एवं खासकर छात्राओं के ठहरने, भोजन,लाईट,साउंड, तोरणद्वार निर्माण, सुरक्षा- व्यवस्था के उपाय आदि की किये जा रहे तैयारी की समीक्षा कर इसे यथाशीध्र मूर्तरूप दिये जाने का निर्णय लिया गया।
राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने बाढ़ एवं वर्षा के कारण कोष संग्रह अभियान में आ रही बाधा को देखते हुए इसमें गति लाने की अपील कार्यकर्ताओं से की। जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि सम्मेलन पूर्व झंडे, बैनर, चाईनीज फेसटून, पोस्टर से शहर एवं सम्मेलन स्थल को लाल किया जाएगा। आइसा जिला प्रभारी सह भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भाकपा माले शहर से लेकर प्रखंडों तक सम्मेलन की तैयारी में आइसा को तन मन धन से सहयोग करेगी। रैली एवं खुला सत्र में प्रखंडों से छात्र-युवा की भी भागीदारी कराएगी। इसको लेकर ०४ अगस्त को भाकपा माले की बैठक शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में बुलाने की भी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर माले नेता सुरेंद्र के द्वारा दी गई है।