अपराध के खबरें

पत्रकार सिकन्दर हई को जान से मारने की मिली धमकी

 राजेश कुमार वर्मा
 समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के ताजपुर पंचायत वार्ड नं० : ०३ निवासी मो० सिकंदर हई पत्रकार ने ताजपुर थाने में थाना प्रभारी को लिखित शिकायत करते हुए अपने दूर के रिस्तेदार से जान माल की रक्षा करने की गुहार लगाया है । उक्त पत्र में मो० हई ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से मेरे घर पर दूर के रिस्तेदार मो० आरिफ रजा कादरी ( २८ वर्ष ) , पिता मोतीउर रहमान निवासी स्पीकर चौक , थाना काजी मोहम्मदपुर , मुजफ्फरपुर कभीकभी रात में आया करता था रात्रि में आने का कारण पुछे जाने फर कोई ना कोई कारण बताया करता था । उन्होंने आगे लिखा है कि विगत १८ अगस्त की रात्रि करीब १२.२५ बजे मो० आरिफ रजा अपने दो अन्य साथियों के साथ जो संग में दो बैग पकड़े हुए था । इनको कुछ संदेह हुआ तो इन्होंने उसके बैग को जांच करना चाहा तो वो लोग इसका विरोध करने लगे जिसपर इनका शक और भी मजबूत हो गया । इनके द्वारा पुलिस बुलाने की बात किए जाने पर यह धमकी देते हुए घर से बाहर चले गए की अगर इस बात की जानकारी किसी को दिया तो पुरे परिवार को जान से मार दूंगा । जिससे सम दर्शन के पत्रकार सिकन्दर हई के परिवार डरें सहमे हुए हैं कि कोई घटना न हो जाए। घर के सभी सदस्य डरें सहमे कि जिन्दगी जी रहे हैं।बस इंतजार है थाना प्रभारी का की वो पत्रकार सिकन्दर हई को क्या सहायता करते हैं। आगे कि कारवाई की क्या होगी। ताजपुर थाना प्रभारी का। नामजद आरोप देने के बावजूद भी FIR नहीं किया गया है। थाना प्रभारी ने सिर्फ सनहा दर्ज कर कार्य की इतिश्री कर दिया है । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live