अपराध के खबरें

कश्मीर से कन्या कुमारी तक भारत एक है अनेकता कि कोई गूंजाइश नहीं : एखलाकुर रहमान

  जिला युवा कांग्रेस कार्यालय में भी झंडातोलन किया गया

 राजेश कुमार वर्मा 
   समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले में हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में 15 अगस्त 2019 को समस्तीपुर जिला युवा कांग्रेस कार्यालय नक्कू स्थान ( मोहनपुर ) में झंडा तोलन किया गया । युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एखलाकुर रहमान सिद्दिकी ने 9 बजकर 21 मिनट पर झंडा फहराया । झंडारोहण के बाद अपने सम्बोधन भाषण में देश कि एकता और अखंडता पर दो मिनट तक सम्बोधित करते हुऐ उन्होंने कहा कि कश्मीर से कन्या कुमारी तक भारत एक है अनेकता कि कोई गूंजाइश नहीं है । मेरे भारत मे एक धारा को लेकर हर्षोल्लास के साथ हमलोग आज देश मे तिरंगा फहरा रहे है जिसकी कल्पना आजादी के वीरों ने अंग्रेजों से लड़ते लड़ते मरते दम तक किया था। उन अमर शहीद आजादी के दिवानों को जिलाध्यक्ष ने शत शत नमन किया । उक्त मौके पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पुर्व प्रदेशाध्यक्ष तरुण कुमार, प्रो० मकुन्द कुमार, गुफरान अहमद, देवीता गुप्ता, उमेश कुमार तिवारी, सुशील कुमार राय, नन्द कुमार चौधरी, विनोद झा, उमेश राय, डोमीलाल महतो, मधुकेश कुमार, राम नारायण पोद्दार,संजय कुमार राय, सुरेन्द्र महतो,आदि उपस्तिथ थे । उपरोक्त जानकारी एखलाकुर रहमान सिद्दिकी जिलाध्यक्ष युवा कॉंग्रेस समस्तीपुर ने प्रेस को दिया है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live