अपराध के खबरें

महाविद्यालय बचाने को लेकर जनजागरण अभियान



आंदोलन की रणनीति पर हो रहा विचार-विमर्श

 प्रखंड के 14 पंचायतों में चलेगा जनजागरण अभियान


 राजेश कुमार वर्मा/पदमाकर लाला


 समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के विधापतिनगर में बिहार विधालय परीक्षा समिति (उच्चतर माध्यमिक)द्वारा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एकमात्र महाविद्यालय विधापति इंटर महाविद्यालय की प्रस्वीकृति रद्द किए जाने के मद्देनजर महाविद्यालय प्रबंधन समिति से जुङे लोगों द्वारा जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। इस ओर प्रबंधन समिति अध्यक्ष गणेश गिरी कवि के नेतृत्व में प्रखंड अंतर्गत सभी चौदहों पंचायतों में यह अभियान चल रहा है। अभियान के जरिए आम जनमानस को महाविद्यालय बचाने के लिए आगे आने का आह्वान किया जाएगा। मंगलवार को मऊ व शेरपुर गांव में जनजागरण अभियान चलाया गया। अभियान के तहत सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं,जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों से महाविद्यालय बचाने को लेकर अगामी योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया।साथ ही हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।पूर्व जिला पार्षद भागवत प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रखंड के एकमात्र महाविद्यालय विधापति इंटर महाविद्यालय की प्रस्वीकृति रद्द कर बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने तानाशाही रवैये का परिचय दिया है। इसको लेकर समाज के लोगों को आगे आने की जरूरत है।प्रबंधन समिति अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया गणेश गिरी कवि ने कहा कि सभी अहर्ताओं को पूरा करने व माननीय उच्च न्यायालय द्वारा प्रस्वीकृति बहाल करने के आदेश के बावजूद बिहार विघालय परीक्षा समिति (उच्चतर माध्यमिक)के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रस्वीकृति कोड रद्द कर दिया है। यह विघापतिनगर प्रखंड के हजारों प्रतिभावान छात्रों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।इसको बचाने के लिए आगे आने की जरूरत है। मौके पर प्राचार्य प्रो.जागेश कुमार सिंह, साधुशरण साह, पूर्व प्रमुख चितरंजन साह, मुखिया दिनेश प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया अंबिका प्रसाद सिंह, राजकुमार पाण्डेय, सरपंच रामदयाल झा आदि मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live