अपराध के खबरें

द्रोणाचार्य वेल्फेयर सोसाइटी के द्वारा "उर्दू अध्ययन केंद्र" नारायणपुर डढ़िया में एक वर्षीय डिप्लोमा उर्दू कोर्स कर रहे छात्र-छात्राओं के बीच उर्दू पुस्तक का वितरण समारोह आयोजित किया गया

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । राष्ट्रीय उर्दू विकास परिषद ,दिल्ली के तत्वाधान में द्रोणाचार्य वेल्फेयर सोसाइटी ,धरमपुर,समस्तीपुर के द्वारा "उर्दू अध्ययन केंद्र" नारायणपुर डढ़िया में एक वर्षीय डिप्लोमा उर्दू कोर्स कर रहे छात्र-छात्राओं के बीच उर्दू पुस्तक, उर्दू सब के लिए, इंतकाम ए नसीर उर्दू ,इबदेता ए उर्दू, आसान उर्दू शायरी जैसी पुस्तकों का वितरण समारोह आयोजित कर किया।
जिला एन जी ओ संघ के सचिव संजय कुमार बबलू की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बिहार विधानसभा के सदस्य स्थानीय विधायक मोहम्मद अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि उर्दू हमारे देश की ऐसी भाषा है जो प्रेम और मोहब्बत को बैठाती है। उर्दू भाषा सीख कर हम अपनी प्रतिभा को उजागर कर सकते हैं। उन्होंने आयोजक संस्था द्रोणाचार्य वेलफेयर सोसाइटी को इस कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा मिलेगा ।प्रियांशी सेवा संस्थान की सचिव सह पत्रकार डॉ0 अमृता कुमारी ने उर्दू भाषा की उपयोगिता और आवश्यकता पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
 आगत अतिथियों का स्वागत द्रोणाचार्य वेलफेयर सोसायटी के सचिव रंजीत कुमार ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने किया धन्यवाद ज्ञापन उर्दू शिक्षक अबुल कलाम ने किया अतिथि का स्वागत बुके और माला देकर आदित्य राज ,फ़रहत प्रवीण, सोनाली कुमारी, सोना कुमारी,सिमी प्रवीण ने संयुक्त रूप से किया। ज्ञातव्य हो कि इस कार्यक्रम के तहत 50 युवाओं को उर्दू बोलना, लिखना एवं पढना सिखाना है ।कोर्स की समाप्ति के बाद सभी सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा । 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live